ETV Bharat / state

दिवाली की रात यूपी के कई शहरों में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों की सक्रियता से बड़ी घटना टली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर और मथुरा में पटाखों और शार्ट सर्किट (Fireworks and Short Circuit) के कारण कई दुकानों और गोदामों में आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों की सक्रियता से कोई बड़ा अग्निकांड नहीं हुआ. इस आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की बात कही जा रही है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:04 AM IST

यूपी के कई शहरों में लगी आग.

लखनऊ/मथुरा/कानपुर: उत्तर प्रदेश में दिवाली पर पटाखों और शार्ट सर्किट के कारण कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई. लखनऊ में कई जगह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इसी तरह कानपुर शहर में एक ऑटो पार्ट्स के स्क्रैप में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, मथुरा के पटाखा बाजार में दीपावली पर आग लगने से एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हालांकि दमकल विभाग की सक्रियता के कारण बड़े अग्निकांड नहीं हुए. सभी जगहों पर समय रहते ही आग पर काबू पाया लिया गया.

ऑटो मोबाईल की एक दुकान में लगी आग
राजधानी लखनऊ में इंदिरानगर के आजादनगर मार्केट में ऑटो मोबाईल की एक दुकान में भीषण आग लग गई. जिसमे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और दुकान मालिक को सूचना दी. इसी तहर दुबग्गा के हरदोई रोड स्थित सब्जी मण्डी के पास मुन्ना निवासी बेगरिया की बंद पड़ी सीट कवर की एक दुकान में आग लग गई. ऐसे ही इंदिरानगर महानगर जानकीपुरम के खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पा लिया. तीनों ही जगह आग के पीछे का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है.

बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में लगी आग
वहीं, राजधानी के चौक थानां क्षेत्र में यहियागंज गुरुद्वारे के पास रिया ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में एक दुकान है. देर रात बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह दुकान चौक निवासी अनिल दोषर की है. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था. दुकान मालिक के अनुसार लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

अमीनाबाद के जूते वाली गली में लगी आग
ऐसे ही अमीनाबाद के जूते वाली गली में केसरवानी नाम के व्यक्ति की दो मंजिला मकान में क्रॉकरी का गोदाम है. देर रात गोदाम के दूसरे मंजिल से अज्ञात कारणों से आग लग गई. धुंआ उठता देख दुकान मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. दुकान मालिक के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया
इस पूरे मामले में लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर सभी फायर स्टेशनो को पुर्व में ही निर्देशित किया जा चुका था, क्योंकि त्योहार में ज्यदातर पटाखों की चिंगारी व शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. इस वजह से आग से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियां क्षेत्रो में पहले से ही तैनात कर दी गई थी. लखनऊ में लगभग दर्जनों जगह पर आग लगने की सूचनाए सामने आई हैं. सभी जगह पर आग को काबू कर लिया गया.

कानपुर में भीषण आग
शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में एक मकान की छत पर ऑटो पार्ट्स के स्क्रैप का गोदाम बना हुआ है. जानकारी के अनुसार गोदाम में देर रात पटाखों की चिंगारी से आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मथुरा में भीषण आग
शहर के राय कस्बा के अस्थायी पटाखा बाजार में दोपहर भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- दुकान में आग लगने से 5 सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, लोग जान बचाकर भागे

यह भी पढ़ें- दिवाली पर देशभर में रौशन हुए दीये, विदेशों में भी मनाया गया त्योहार

यूपी के कई शहरों में लगी आग.

लखनऊ/मथुरा/कानपुर: उत्तर प्रदेश में दिवाली पर पटाखों और शार्ट सर्किट के कारण कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई. लखनऊ में कई जगह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इसी तरह कानपुर शहर में एक ऑटो पार्ट्स के स्क्रैप में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, मथुरा के पटाखा बाजार में दीपावली पर आग लगने से एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हालांकि दमकल विभाग की सक्रियता के कारण बड़े अग्निकांड नहीं हुए. सभी जगहों पर समय रहते ही आग पर काबू पाया लिया गया.

ऑटो मोबाईल की एक दुकान में लगी आग
राजधानी लखनऊ में इंदिरानगर के आजादनगर मार्केट में ऑटो मोबाईल की एक दुकान में भीषण आग लग गई. जिसमे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और दुकान मालिक को सूचना दी. इसी तहर दुबग्गा के हरदोई रोड स्थित सब्जी मण्डी के पास मुन्ना निवासी बेगरिया की बंद पड़ी सीट कवर की एक दुकान में आग लग गई. ऐसे ही इंदिरानगर महानगर जानकीपुरम के खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पा लिया. तीनों ही जगह आग के पीछे का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है.

बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में लगी आग
वहीं, राजधानी के चौक थानां क्षेत्र में यहियागंज गुरुद्वारे के पास रिया ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में एक दुकान है. देर रात बिल्डिंग के तीसरे हिस्से में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह दुकान चौक निवासी अनिल दोषर की है. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था. दुकान मालिक के अनुसार लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

अमीनाबाद के जूते वाली गली में लगी आग
ऐसे ही अमीनाबाद के जूते वाली गली में केसरवानी नाम के व्यक्ति की दो मंजिला मकान में क्रॉकरी का गोदाम है. देर रात गोदाम के दूसरे मंजिल से अज्ञात कारणों से आग लग गई. धुंआ उठता देख दुकान मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. दुकान मालिक के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया
इस पूरे मामले में लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर सभी फायर स्टेशनो को पुर्व में ही निर्देशित किया जा चुका था, क्योंकि त्योहार में ज्यदातर पटाखों की चिंगारी व शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. इस वजह से आग से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियां क्षेत्रो में पहले से ही तैनात कर दी गई थी. लखनऊ में लगभग दर्जनों जगह पर आग लगने की सूचनाए सामने आई हैं. सभी जगह पर आग को काबू कर लिया गया.

कानपुर में भीषण आग
शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में एक मकान की छत पर ऑटो पार्ट्स के स्क्रैप का गोदाम बना हुआ है. जानकारी के अनुसार गोदाम में देर रात पटाखों की चिंगारी से आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मथुरा में भीषण आग
शहर के राय कस्बा के अस्थायी पटाखा बाजार में दोपहर भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- दुकान में आग लगने से 5 सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, लोग जान बचाकर भागे

यह भी पढ़ें- दिवाली पर देशभर में रौशन हुए दीये, विदेशों में भी मनाया गया त्योहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.