लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर एक अगस्त को जारी किया गया. यूपी पुलिस ने इसी ट्रेलर के सहारे लोगों को साइबर ठगों से सचेत करने के लिए वीडियो जारी किया है. अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इसकी सराहना की है. ट्विटर पर यूपी पुलिस ने 'ड्रीम गर्ल 2' और 'जामताड़ा' फिल्म का हिस्सा जोड़कर डेढ़ मिनट का वीडियो बीते दिनों पोस्ट किया था.
ठगी से बचाने के लिए पुलिस का प्रयास : साइबर ठग लोगों को फोन पर मनमोहक आवाज में बातें कर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं. इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए यूपी पुलिस लोगों को जागरूक करती रहती है. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने एक और अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों की वर्चुअल 'ड्रीम गर्ल’ के बारे में लोगों को आगाह करने की कोशिश की है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आयुष्मान खुराना की आने वाली नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और साइबर क्राइम पर बनी फिल्म 'जामताड़ा' के कुछ हिस्सों को जोड़ कर वीडियो बनाया गया है. यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
-
Bahut achcha message hai UP police ka. 🙏🏽
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ab dekhiye yeh film bhi UP mein hee aadharit hai. #Dreamgirl2 #25AugustHogaMast https://t.co/Xt2CPigs5v
">Bahut achcha message hai UP police ka. 🙏🏽
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2023
Ab dekhiye yeh film bhi UP mein hee aadharit hai. #Dreamgirl2 #25AugustHogaMast https://t.co/Xt2CPigs5vBahut achcha message hai UP police ka. 🙏🏽
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2023
Ab dekhiye yeh film bhi UP mein hee aadharit hai. #Dreamgirl2 #25AugustHogaMast https://t.co/Xt2CPigs5v
साइबर सेल ने बनाया है वीडियो : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूपी पुलिस के इस वीडियो को देख बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'बहुत अच्छा मैसेज है यूपी पुलिस का, अब देखिए यह फिल्म भी यूपी में ही आधारित है'. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम टीम और सोशल मीडिया सेल समय-समय पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इसी के तहत 'ड्रीम गर्ल' नाम का भी वीडियो सोशल मीडिया सेल द्वारा बनाया गया था. इसे काफी सराहा जा रहा है. साइबर अपराधी रोजाना अपने नए-नए तरीकों का इस्तमाल कर लोगों को ठग रहे है. ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों को साइबर अपराध के नए तरीकों से जागरूक करते रहे.
यह भी पढ़ें : 19 रेलवे स्टेशन पर लगेगा इंटीग्रेटेड ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम, लखनऊ के यह स्टेशन भी शामिल