लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में डीसीएम चालक कुलदीप सिंंह अपनी पत्नी संगीता व चार बेटियों माही, महिमा, मुस्कान व खुशी के साथ रहते हैं. कुलदीप ने बताया बेटी महिमा (15वर्ष) व मुस्कान काशीश्वर इंटर काॅलेज में हाईस्कूल में एक साथ पढ़ती थीं. इसी वर्ष बोर्ड की परीक्षा दी थी. रिजल्ट आया तो मुस्कान पास हो गई थी और महिमा फेल हो गई थी. इसके बाद से महिमा परेशान थी. बुधवार देर रात सभी परिजन खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए तो महिमा भी घर के प्रथम तल की छत पर सोने चली गई.
गुरुवार सुबह 5:30 बजे के करीब पत्नी संगीता सोकर उठी और छत पर गई तो महिमा का शव साड़ी के फंदे से शव लटकता देखा. संगीता यह देख कर चीख पड़ी. संगीता की चीख पुकार सुनकर घर से सभी लोग जाग गए और छत पर पहुंचे. इसी बीच आस पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए. सभी लोग घटना से बेहद दुखी हो गए. लोग महिमा की सादगी और शांत रहने के स्वभाव से वाकिफ थे, लेकिन इस घटना पर कोई सहज ही विश्वास नहीं हो रहा था.
वहीं परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच पड़ताल की. इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं देर शाम महिमा का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. पिता ने बेटी के शव का अन्तिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के याजदान बिल्डर के प्रोपराइटर सायम याजदानी की जमानत अर्जी खारिज