लखनऊः सीबीएसई दसवीं के सामाजिक अध्ययन के पेपर में अमूमन छोटी-छोटी गलतियों के चलते छात्रों को अंक गंवाने पड़ते हैं. ईटीवी भारत के 'मिशन बोर्ड एग्जाम 2022' में लखनऊ के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के शिक्षक और विषय विशेषज्ञ अंकित भारद्वाज ने इस विषय की तैयारी को लेकर विस्तार से बात की.
प्रश्नः 2022 की परीक्षा का पैटर्न क्या है ? इस तरह से सवाल पूछे जाएंगे?
उत्तरः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में कुल 13 प्रश्न हैं जो कि 5 खंडों में विभाजित हैं. प्रथम खंड में 2 अंक के 5 अतिलघु उत्तरीय प्रश्न होंगे. द्वितीय खंड में 3 अंक के प्रश्न होंगे. तृतीय खंड में 5 अंक 2 प्रश्न होंगे. चतुर्थ खंड में चार अंक के दो प्रश्न होंगे. यह केस स्टडी पर आधारित होंगे. इसके अलावा, अन्तिम सवाल मानचित्र पर आधारित रहेगा.
प्रश्नः महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन-कौन से हैं, जिन से बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं?
उत्तरः परीक्षा की दृष्टि से सभी टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं. फिर भी कुछ टॉपिक्स जैसे इतिहास में गांधी जी के द्वारा चलाए गए आंदोलन (इसमें मुख्यतः असहयोग एवं सविनय अवज्ञा आंदोलन) महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त खिलाफत आंदोलन , पूना समझौता एवं किसानों एवं आदिवासी द्वारा चलाए गए आंदोलन अति महत्वपूर्ण हैं. नागरिक शास्त्र में पार्टियों के प्रकार क्षेत्रीय एवं देशीय पार्टियां लोकतंत्र के परिणाम एवं चुनौतियां महत्वपूर्ण हैं. भूगोल में लौह एवं अयस्क उद्योग, यातायात एवं संचार के साधन और उनकी उपयोगिता ,अर्थशास्त्र में ऋण के औपचारिक और अनौपचारिक स्रोत एवं भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण महत्वपूर्ण हैं.
प्रश्नः कुछ महत्वपूर्ण सवाल, जो हर वर्ष अमूमन पूछे जाते हैं.
उत्तरः भारत में राष्ट्रवाद से चार प्रश्न, राजनीतिक पार्टी एवं लोकतंत्र के परिणाम एवं चुनौतियां में से चार प्रश्न, लौह एवं अयस्क उद्योग व यातायात एवं संचार के साधन से चार प्रश्न, ऋण के औपचारिक और अनौपचारिक स्रोत एवं भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण से चार प्रश्न एवं मानचित्र अभ्यास के दो प्रश्न अनिवार्य हैं.
UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, यहां देखें डेटशीट
प्रश्नः परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतें ? तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए?
उत्तरः किसी भी विषय में नंबर लाने के लिए इनमें आपकी पकड़ होना जरूरी है. इनमें सिद्धांतों पर ज्यादा ध्यान दें. फैक्ट्स को चार्ट बनाकर तैयार कर लें. कॉन्सेप्ट को समझने के लिए टीचर्स के साथ 2021-22 की घटनाओं के बारे में चर्चा करें और पूछे यह हमारे आर्थिक और राजनीतिक परिवेश को कैसे प्रभावित करता है. एनसीईआरटी की किताब को ध्यान से पढ़ें. इस किताब से ही क्वेश्चन आते हैं. चैप्टर में दिए गए हर सोर्स, पिक्चर और मैप को पढ़ें. सोर्स/पिक्चर बेस्ड क्वेश्चन और पेपर में दी गई च्वाइस को समझने के लिए सीबीएसई के सैंपल पेपर को सॉल्व करना बेहद जरूरी है.
प्रश्नः कुछ गलतियों जो अमूमन छात्र करते हैं. इन गलतियों को कैसे सुधारा जाए?
उत्तरः सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में छात्र के मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित नहीं करते हैं. इससे अंक कटने का खतरा रहता है. ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमबद्ध तरीके से नहीं लिखते. छात्र प्रश्नों को क्रमानुसार नहीं करते. साफ सुथरा कार्य न करना करना एवं मानचित्र को उत्तर पुस्तिका में सही से न बांधना अंक गंवाने की प्रमुख कारण हैं.
प्रश्नः उत्तर लिखते समय बच्चों को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तरः सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित करना न भूले, ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमबद्ध तरीके से अवशय लिखें और हो सके तो सम्बन्धित चित्र भी बनाऐं. घटनाओं को चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित करना बहुत उपयोगी होगा. प्रश्नों को क्रमानुसार प्रयास करें. साफ सुथरा कार्य करें. मानचित्र को उत्तर पुस्तिका में सही से बांधे।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप