ETV Bharat / state

कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस - लखनऊ परिवहन विभाग

नगर निगम में बड़ी संख्या में कूड़े वाली गाड़ियों को क्रेन बना दिया गया है और इनसे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम लिया जा रहा है. यह ठेका भी नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसियों को दिया है. इसके बदले में नगर निगम को एक निश्चित धनराशि मिलती है. नगर निगम व प्राइवेट एजेंसियों के बीच एक अनुबंध हुआ है.

कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन
कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:03 AM IST

लखनऊः नगर निगम में कूड़े उठाने का काम कर रही गाड़ियों को मॉडिफाई करा कर उन्हें क्रेन बना दिया गया है. अब इन गाड़ियों से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को उठाकर जुर्माना वसूला जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद इन गाड़ियों का स्वरूप बदल दिया गया है, जिस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई किया गया है. यह पूरी तरह से सरकारी नियमों का उल्लंघन है. परिवहन विभाग इसके लिए नगर निगम को नोटिस भी भेजा है. मामले पर नगर निगम ने सफाई देते हुए कहा कि सुविधा अनुसार इन गाड़ियों को मॉडिफाई किया गया है.


नगर निगम में बड़ी संख्या में कूड़े वाली गाड़ियों को क्रेन बना दिया गया है और इनसे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम लिया जा रहा है. यह ठेका भी नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसियों को दिया है. इसके बदले में नगर निगम को एक निश्चित धनराशि मिलती है. नगर निगम व प्राइवेट एजेंसियों के बीच एक अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के तहत सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही गाड़ियों को उठाया जा सकता है पर जिस तरह से बड़ी संख्या में गाड़ियों को मॉडिफाई कर उनके स्वरूप में बदलाव किया गया है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने नगर निगम को नोटिस भी जारी किया है.

कूड़े की गाड़ियां बनी क्रेन
नियमों के अनुसार किया मॉडिफाई
नगर निगम की गाड़ियों में मॉडिफाई किए जाने के सवाल पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार गाड़ियों को मॉडिफाई किया जाता है. सुविधा अनुसार ऐसे संशोधन भी किए जाते हैं जो कि नियमों की परिधि में आते हैं. सूखे कूड़े गीले कूड़े उठाने के लिए अलग से गाड़ियों की व्यवस्था होती है और गाड़ियों को मॉडिफाई कराने में किसी तरह के नियमों से छेड़छाड़ नहीं की गई है.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम में कूड़े की कई गाड़ियों को मॉडिफाई कराकर क्रेन बना दिया गया है और इन सभी क्रेन से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में बिना परिवहन विभाग के परमिशन से जिस तरह से गाड़ियों में परिवर्तन किए गए हैं, परिवहन विभाग ने नगर निगम को नोटिस भेजा है और अब इसका सत्यापन भी कराया जाएगा.

लखनऊः नगर निगम में कूड़े उठाने का काम कर रही गाड़ियों को मॉडिफाई करा कर उन्हें क्रेन बना दिया गया है. अब इन गाड़ियों से नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को उठाकर जुर्माना वसूला जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद इन गाड़ियों का स्वरूप बदल दिया गया है, जिस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई किया गया है. यह पूरी तरह से सरकारी नियमों का उल्लंघन है. परिवहन विभाग इसके लिए नगर निगम को नोटिस भी भेजा है. मामले पर नगर निगम ने सफाई देते हुए कहा कि सुविधा अनुसार इन गाड़ियों को मॉडिफाई किया गया है.


नगर निगम में बड़ी संख्या में कूड़े वाली गाड़ियों को क्रेन बना दिया गया है और इनसे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम लिया जा रहा है. यह ठेका भी नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसियों को दिया है. इसके बदले में नगर निगम को एक निश्चित धनराशि मिलती है. नगर निगम व प्राइवेट एजेंसियों के बीच एक अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के तहत सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही गाड़ियों को उठाया जा सकता है पर जिस तरह से बड़ी संख्या में गाड़ियों को मॉडिफाई कर उनके स्वरूप में बदलाव किया गया है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने नगर निगम को नोटिस भी जारी किया है.

कूड़े की गाड़ियां बनी क्रेन
नियमों के अनुसार किया मॉडिफाई
नगर निगम की गाड़ियों में मॉडिफाई किए जाने के सवाल पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार गाड़ियों को मॉडिफाई किया जाता है. सुविधा अनुसार ऐसे संशोधन भी किए जाते हैं जो कि नियमों की परिधि में आते हैं. सूखे कूड़े गीले कूड़े उठाने के लिए अलग से गाड़ियों की व्यवस्था होती है और गाड़ियों को मॉडिफाई कराने में किसी तरह के नियमों से छेड़छाड़ नहीं की गई है.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम में कूड़े की कई गाड़ियों को मॉडिफाई कराकर क्रेन बना दिया गया है और इन सभी क्रेन से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में बिना परिवहन विभाग के परमिशन से जिस तरह से गाड़ियों में परिवर्तन किए गए हैं, परिवहन विभाग ने नगर निगम को नोटिस भेजा है और अब इसका सत्यापन भी कराया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.