ETV Bharat / state

लखनऊ: अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार - लखनऊ में गौ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरादम किए गये कंटेनर में 46 जीवित और 6 मरे हुए गोवंशीय जानवर मिले हैं.

cow smugglers arrested
गो तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:24 AM IST

लखनऊ: शासन की सख्ती के बावजूद भी गोवंश की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंटेनर में 46 गोवंश जीवित और 6 मृत मिले है.

गो तस्कर गिरोह का भंडाफोड़.

जानिए पूरा मामला
पुलिस उपाधीक्षक डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र पुलिस को में कुम्हरावां रोड पर गोवंश से भरे कंटेनर के निकलने की सूचना मिली थी. जिसके अनुसार पुलिस ने वाहन का पीछा किया और परसहिया गांव के निकट पकड़ लिया. वाहन के साथ पकड़े छह तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम और 11 (1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम साथ आईपीसी की धारा 420 के तहत कारवाई हो रही है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अशरफ, अबदुल्ला, मोहम्मद इमरान, संजय, नसीम, चांद मियां हैं

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा-कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं केजरीवाल

वहीं, कंटेनर में 46 गोवंश जीवित और 6 मृत मिले है. पकड़ा गया गिरोह अंतरराज्यीय है. इनका नेटवर्क मथुरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बिहार में सक्रिय है. वाहन में शिकोहाबाद से गौवंश लोड कर बिहार के गोपालगंज ले जाये जा रहे थे. प्रयुक्त वाहन में वाहन स्वामी की संलिप्तता मिली है. उसके विरुद्ध भी कारवाई की जा रही है. तस्कर पकड़े जाने के डर से वाहन की नंबर प्लेट बदल कर चलते थे. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 16 हजार की नकदी, नौ मोबाइल फोन, दो वाहन कू नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं.

लखनऊ: शासन की सख्ती के बावजूद भी गोवंश की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंटेनर में 46 गोवंश जीवित और 6 मृत मिले है.

गो तस्कर गिरोह का भंडाफोड़.

जानिए पूरा मामला
पुलिस उपाधीक्षक डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र पुलिस को में कुम्हरावां रोड पर गोवंश से भरे कंटेनर के निकलने की सूचना मिली थी. जिसके अनुसार पुलिस ने वाहन का पीछा किया और परसहिया गांव के निकट पकड़ लिया. वाहन के साथ पकड़े छह तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम और 11 (1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम साथ आईपीसी की धारा 420 के तहत कारवाई हो रही है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अशरफ, अबदुल्ला, मोहम्मद इमरान, संजय, नसीम, चांद मियां हैं

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा-कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं केजरीवाल

वहीं, कंटेनर में 46 गोवंश जीवित और 6 मृत मिले है. पकड़ा गया गिरोह अंतरराज्यीय है. इनका नेटवर्क मथुरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बिहार में सक्रिय है. वाहन में शिकोहाबाद से गौवंश लोड कर बिहार के गोपालगंज ले जाये जा रहे थे. प्रयुक्त वाहन में वाहन स्वामी की संलिप्तता मिली है. उसके विरुद्ध भी कारवाई की जा रही है. तस्कर पकड़े जाने के डर से वाहन की नंबर प्लेट बदल कर चलते थे. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 16 हजार की नकदी, नौ मोबाइल फोन, दो वाहन कू नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.