लखनऊ : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोरोना संक्रमण का प्रकोप घट रहा है. बुधवार को मरीजों की रिकवरी रेट 97.1 फीसद हो गई है. वहीं मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद दर्ज की गई. ऐसे में 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.4 फीसद है, वहीं कुल पॉजीटिविटी रेट 3.4 फीसद है.
28 हजार मरीज, 15 हजार होम आइसोलेशन में
राज्य में मई के दूसरे सप्ताह में हर रोज एक लाख केस आने की आशंका थी. तमाम एक्सपर्ट ने इसका दावा किया था. मगर ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट का फार्मूला यूपी में वायरस नियंत्रण में असरकारी होता दिख रहा है. जहां 24 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार 55 मरीज आए, वहीं अब बुधवार को मरीजों की संख्या और घट गई है. अब 28 हजार 694 मरीज एक्टिव केस रह गए, इसमें से 15, 785 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
76 फीसद हो गयी थी रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या 90 फीसद घटकर 28,694 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. लेकिन वर्तमान में रिकवरी रेट 97.1 फीसद हो गई है.
41 की उम्र के पार सबसे ज्यादा मौतें
यूपी में अब तक 16 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 20 हजार 676 की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल मौतों में 41 से 50 साल में 16.52 फीसद, 51 से 60 वर्ष में 25.27 फीसद व 61 वर्ष से ऊपर 43.94 लोगों की वायरस ने जान ली है. ऐसे में 41 साल से ऊपर 85.73 लोगों की जान गई.
उम्रवार कितने मरीज-
उम्र | फीसद |
0-10 | 2.88 |
10-20 | 8.03 |
21-30 | 24.20 |
31-40 | 22.20 |
41-50 | 16.85 |
51-60 | 13.66 |
61-ऊपर | 11.78 |
राजधानी मिले 54 नए संक्रमित मरीज
राजधानी लखनऊ में बुधवार को 54 नए संकेत मरीज मिले, जबकि 322 संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. 8 मरीज अस्पताल में ही दम तोड़ दिए. बीते मंगलवार को भी संक्रमित मरीजों की संख्या 54 ही थी, जबकि कुल 354 मरीज डिस्चार्ज हुए थे और 28 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी. कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन कम हो रहा है. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या में भी गिरावट आ रही है.
सात गुना कम हुए मरीज
पिछला रविवार कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर लेकर आया. संक्रमितों की संख्या से लेकर मौत के आंकड़ों में खासी कमी आई. संक्रमितों से करीब सात गुना अधिक मरीज ठीक हुए. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अधिकारियों ने अभी भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
मौतें घटीं
मौत का आंकड़ा दहाई अंक से नीचे आया. 8 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. इन मरीजों का इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था. कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से घट रही है. करीब 20 हजार लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए थे.