लखनऊ: दुबग्गा सब्जी मंडी में खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोरोना महामारी को लेकर सीएम योगी और प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त दिशा-निर्देश के बावजूद मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के नियमों की अनदेखी की जा रही है. जनता से तमाम अपीलों के बाद भी दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर हालत जस की तस है. हालत यह है कि मंडी समिति के अधिकारी खुद भी मास्क नहीं लगाते हैं.
आढ़तियों के आगे मंडी समिति लाचार
मंडी समिति अधिकारियों की मानें तो सुबह के वक्त दुबग्गा सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ रहती है. शासन-प्रशासन मास्क को लेकर प्रतिदिन चालान काट रहे हैं, लेकिन दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर ऐसा कोई भी नियम नहीं है. आढ़तियों के आगे मंडी समिति लाचार बनी हुई है. मंडी के अंदर दुकानें भी बिना किसी नियम के अस्त-व्यस्त तरीके से लगाई जाती हैं. दुबग्गा सब्जी मंडी आपराधिक तत्वों से भरी हुई है.
कठोर कार्रवाई के निर्देश
पुलिस उपायुक्त काकोरी कासिम आबिदी ने बताया कि अनलॉक नियमों के मद्देनजर व्यापारियों को शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति कोविड के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.