लखनऊ: कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर उनसे पूरी रिपोर्ट तलब की है. दरअसल, सीएमओ ने 15 मई को सेक्टर प्रभारियों एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया है. इस बाबत डॉ. रोशन जैकब ने कार्रवाई की.
स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए जाने थे होल्डिंग एरिया
कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बीती 15 मई को सेक्टर प्रभारियों व सेक्टर चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बढ़ने के मद्देनजर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आठ से दस बेड का होल्डिंग एरिया बनाया जाए, ताकि ग्रामीण आबादी की निर्भरता सरकारी अस्पतालों पर ही रहे और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
यह भी निर्देश दिए थे कि सरकारी चिकित्सालयों जैसे बलरामपुर, लोकबन्धु, आरएसएम अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग लिखित रूप में औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराई जाएगी. यह व्यवस्था भी प्रारंभ नहीं हो सकी है. उन्होंने चिनहट गुरुम्बा, मलिहाबाद, मोहनलालगंज आदि चिकित्सालयों को तत्काल शुरू करने की बात कही थी, लेकिन यह भी काम नहीं हो सका. इस पर डॉ. रोशन जैकब ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंंने सीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.