लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की पहल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से कोरोना पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी. सहायता के लिए यहां पर डॉक्टरों की जानकारी के साथ ही हॉस्पिटल में बेड दिलाने की भी व्यवस्था कराई जाएगी. इसके लिए पार्टी की ओर से कोविड हेल्प डेस्क व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसमें प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : अक्षम और अयोग्य भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं : अखिलेश यादव
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोविड हेल्प डेस्क के इंचार्ज शिव पांडेय ने बताया कि जैसे ही किसी व्यक्ति को कोई आवश्यकता होगी, उससे जुड़े संबंधित जिले के पदाधिकारी ग्रुप पर मैसेज डालेंगे. इसके बाद कोविड हेल्प डेस्क की तरफ से मदद पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए जाएंगे. किस जिले में किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, कहां पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है, कहां पर दवा और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं, उनकी जानकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से दी जा रही है.
जनता को सहायता पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. शिव पांडेय ने बताया कि ग्रुप पर सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष जुड़े हुए हैं जो लगातार अपने क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं.
कोरोना से खस्ताहाल है व्यवस्था
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत समूचे प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. इसके चलते स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. कोरोना पीड़ितों को अस्पताल में ना तो बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन और दवाइयां. ऐसे में प्रियंका गांधी की पहल पर कांग्रेस की तरफ से बनाई गई ये हेल्प डेस्क शायद जनता के कुछ काम जरूर आ सकेगी.