लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 8 अस्पतालों में 139 बेड खाली हुए हैं. जिलाधिकारी द्वारा दी गई व्यवस्था के मुताबिक, डीएसओ पोर्टल पर अस्पतालों ने अपने यहां खाली पड़े बेड की स्थिति को अपडेट किया है. जिसमें 139 बेड खाली दिखाई दे रहे हैं.
14 अस्पतालों ने ही डाली है सूचनाएं
जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों से अपेक्षा की थी कि वह अपने यहां भरे और खाली बेड की स्थिति डीएसओ पोर्टल पर अपलोड करेंगे. ताकि संक्रमित व्यक्ति संबंधित अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा सकें. बुधवार को 12 से भी कम अस्पतालों ने डीएसओ पोर्टल पर स्थिति अपलोड की थी. वहीं गुरुवार को सिर्फ 14 अस्पतालों ने ही सूचनाएं अपलोड की हैं.
इन अस्पतालों में खाली हैं बेड
डीएसओ पोर्टल के पब्लिक ब्लू लिंक पर अस्पतालों द्वारा अपलोड सूचना के मुताबिक, डॉक्टर ओपी चौधरी अस्पताल में उपलब्ध 70 बेड में से 14 खाली हैं. जबकि, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के 322 बेड में से केवल 14 खाली हैं. तो वहीं राम सागर मिश्र अस्पताल के 70 बेड में से 5 खाली हैं. इसके साथ ही किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के 765 बेड में से 52 खाली हैं. इसके अलावा किंग मेडिकल सेंटर में 27 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें से 17 खाली है. वहीं राधा कृष्ण सरकार मल्टी स्पेशलिटी सेंटर के 19 बेड में से 16 खाली हैं और आकलैंड हॉस्पिटल के 35 बेड में से 18 और श्री साईं हॉस्पिटल के 10 बेडों में से 3 खाली हैं.
इन अस्पतालों में खाली नहीं है कोई बेड
बता दें कि चंदन हॉस्पिटल, निशांत हॉस्पिटल, अपोलोमेडिक्स टेंडर, फॉर्म हॉस्पिटल, सीएमएस हॉस्पिटल में कोई भी बेड खाली नहीं है.
इसे भी पढ़ें-UP में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन