नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 15 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित शत-प्रतिशत लोगों को सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 1 मई तक तकरीबन 90 प्रतिशत लोग इलाज के बाद घर भेजे जा चुके हैं.
135 लोग डिस्चार्ज, 81 का चल रहा इलाज
गौतमबुद्ध नगर DM ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना न फैले इसकी रोकथाम के लिए काम कर रहा. साथ ही कोरोना संक्रिमत मरीजों का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया जाए, इस पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में बात करें तो 218 कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 135 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 81 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
उद्योग को बताया अर्थव्यवस्था का इंजन
जिलाधिकारी ने उद्योगों को अर्थव्यवस्था का इंजन बताते हुए कहा कि जिले की नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी ने हजारों की संख्या में इंडस्ट्री को चलाने की अनुमति दी है. इंडस्ट्री, प्राइवेट सेक्टर, IT इंडस्ट्री, एक्सपोर्ट इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन वर्क, सरकारी साइट्स पर भी काम को शुरू कर दिया गया है.