लखनऊ: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ढूंढने में नाकाम लखनऊ पुलिस को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि कोर्ट ने अब्बास को फरार मानने से इनकार कर दिया है. ऐसे में यूपी के 50 से ज्यादा ठिकानों में दबिश डालने के बाद अब लखनऊ पुलिस पंजाब में अब्बास को ढूंढने की योजना बना रही है. बताया जाता है कि पंजाब में मुख्तार अंसारी जेल में बंद रहते हुए आराम की जिंदगी जी रहा था. ऐसे में अब्बास की भी पंजाब में छिपे रहने की आशंका जताई जा रही है.
कोर्ट से अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत आदेश देने के लिए लखनऊ पुलिस ने याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अब्बास अंसारी फरार नहीं है. वह न्यायिक प्रक्रिया अपना रहा है और अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन कर रहा है. ऐसी स्थिति में उसे फरार नहीं कहा जा सकता. हालांकि 25 अगस्त तक अब्बास की गिरफ्तारी करने के लिए कोर्ट ने समय बढ़ाया है. ऐसे में अब्बास को ढूंढने के लिए टीम बढ़ा दी गई है.
यूपी में नहीं मिला तो अब पंजाब में दी जाएगी दबिश
डीसीपी के मुताबिक, कई टीम अब्बास के ठिकानों में दबिश डाल चुकी है, लेकिन वो मिला नहीं है. ऐसे में अब सर्विलांस की मदद ली जा रही है. अब्बास जिस-जिस अपने करीबियों से बातचीत करता रहा है. उन सभी के नंबर सर्विलांस पर हैं. जैसे ही उसके किसी ठिकाने में होने का इनपुट मिलता है तत्काल टीम रवाना हो जाती है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही अब्बास फरार हो जाता है. डीसीपी आब्दी के मुताबिक, जल्द ही एक टीम पंजाब भेजी जाएगी. आशंका है कि वह वहां छुपा हो सकता है.
अब तक हर ठिकाने पर पुलिस को मिली है मायूसी
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ 3 साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के मामले में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है और पुलिस को पहले 27 जुलाई फिर 10 अगस्त और अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए. पुलिस अब तक अब्बास अंसारी को ढूंढ नहीं सकी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अब्बास अंसारी कहां गायब हो गया है. बुधवार को लखनऊ की महानगर पुलिस ने मुख्तार के गुर्गे सुरेंद्र कालिया के आशियाना स्थित एफआई टावर व माइकेल के चिनहट में दबिश दी थी. लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे. इससे पहले यूपी पुलिस अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए डालीबाग स्थित मुख्तार के घर, दारुलशफा स्थित विधायक आवास, महानगर स्थित घर, गाजीपुर व मऊ समेत यूपी के 58 ठिकानों पर दबिश डाल चुकी है.
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ 2019 में महानगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया था. आरोप था कि अब्बास ने असलहे का लाइसेंस लिया था, जिसका दुरुपयोग करते हुए एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीद डाले. यह भी आरोप है कि 2012 में हासिल इस लाइसेंस को बिना एनओसी के ही दिल्ली ट्रांसफर करा लिया था. इसके अलावा अब्बास के खिलाफ लखनऊ में दो, मऊ में चार व गाजीपुर में एक केस दर्ज है. जिस पर अब्बास अंसारी को पकड़ कर लाने के लिए लखनऊ की महानगर पुलिस को कोर्ट ने 27 जुलाई तक का समय दिया था, लेकिन लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उसको तय समय सीमा में नहीं पकड़ पाई. समय सीमा में अब्बास को न पकड़ पाने के बाद पुलिस ने कोर्ट से और समय मांगा था. जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को 10 अगस्त तक का समय दिया. अब एक बार फिर पुलिस की नाकामी को देखते हुए कोर्ट ने 25 अगस्त तक का वक़्त बढ़ा दिया है.
इसे भी पढे़ं- 50 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश देने के बाद भी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को ढूंढ नहीं पाई UP POLICE