ETV Bharat / state

पत्नी को प्रेमी के साथ देखने के बाद पति की हुई थी मौत, 6 माह बाद दर्ज होगा केस - man committed suicide in farrukhabad

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. कुछ दिनों बाद पति की मौत हो गई थी. अब मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि पत्नी के मायके वालों की पिटाई और अपमानित करने की वजह से उसके बेटे की जान गई है.

farrukhabad news
युवक की हत्या के आरोप में 6 माह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक पति ने करीब 6 माह पूर्व अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि पत्नी को गैर व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन अब मृतक युवक की मां ने अपनी बहू और उसके प्रेमी समेत मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाकर न्यायालय में याचिका दायर की है. सीजेएम ने मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

महिला के मायके वालों और प्रेमी पर लगा युवक की हत्या का आरोप

दायर याचिका में मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. 10 जुलाई 2020 को पति ने पत्नी को गांव बहादुरगंज तराई निवासी प्रेमी रिशु के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इस पर पति ने पत्नी के मायके वालों को फोन कर सूचना दी थी. आरोप है कि 14 जुलाई को पत्नी के मायके एटा जिले से कुछ लोग आए. सभी ने महिला के पति के घर पर ही प्रेमी रिशु को भी बुला लिया. इसके बाद सभी लोगों ने महिला के पति की जमकर पिटाई की. आरोप है कि इन लोगों ने महिला के पति को अपमानित भी किया. इसके बाद आरोपों के मुताबिक मायके वालों ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ के फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे.

कोर्ट ने दिए आदेश

अब मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने इस मामले में मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में एक पति ने करीब 6 माह पूर्व अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि पत्नी को गैर व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन अब मृतक युवक की मां ने अपनी बहू और उसके प्रेमी समेत मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाकर न्यायालय में याचिका दायर की है. सीजेएम ने मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

महिला के मायके वालों और प्रेमी पर लगा युवक की हत्या का आरोप

दायर याचिका में मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. 10 जुलाई 2020 को पति ने पत्नी को गांव बहादुरगंज तराई निवासी प्रेमी रिशु के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इस पर पति ने पत्नी के मायके वालों को फोन कर सूचना दी थी. आरोप है कि 14 जुलाई को पत्नी के मायके एटा जिले से कुछ लोग आए. सभी ने महिला के पति के घर पर ही प्रेमी रिशु को भी बुला लिया. इसके बाद सभी लोगों ने महिला के पति की जमकर पिटाई की. आरोप है कि इन लोगों ने महिला के पति को अपमानित भी किया. इसके बाद आरोपों के मुताबिक मायके वालों ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ के फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे.

कोर्ट ने दिए आदेश

अब मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने इस मामले में मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.