लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सात साल से लम्बित एक जनहित याचिका में जवाब न दाखिल करने पर राज्य सरकार पर 25 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है. न्यायालय ने हर्जाने की धनराशि जवाब न दाखिल होने के लिए जिम्मेदार अधिकारी से वसूलने की छूट भी सरकार को दी है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि हर्जाने की धनराशि हाईकोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में जमा की जाए. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने गुरु प्रसाद की जनहित याचिका पर पारित किया.
याचिका वर्ष 2015 से लम्बित है, लेकिन सरकार की ओर से जवाब नहीं दाखिल किया गया था. इस बार सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पुनः समय दिए जाने की मांग की गई जिस पर न्यायालय ने जवाब देने के लिए अंतिम अवसर देते हुए, हर्जाने का आदेश दिया है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी लगाते हुए स्पष्ट किया है कि यदि अगली सुनवाई तक जवाब नहीं दाखिल होता तो प्रमुख सचिव, राजस्व को कोर्ट में हाजिर होना होगा. उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी को किसानों के बकाए पर ब्याज के भुगतान के एक मामले में भी सरकार द्वारा 10 साल से जवाब न देने पर न्यायालय ने 25 हजार रुपये का हर्जाना लगाया था.
हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव राजस्व से मांगा जवाब : वहीं एक अन्य मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रमुख सचिव राजस्व से पूछा है कि क्या निजी शुगर मिल की भूमिधारी जमीन से गांव के तालाब की जमीन का विनिमय (आदान-प्रदान) हो सकता है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तिथि नियत करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि अगली सुनवाई तक जवाब नहीं आ जाता है तो प्रमुख सचिव को सम्बंधित रिकॉर्ड के साथ कोर्ट के समक्ष हाजिर होना होगा.
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने सुरेन्द्र कुमार सिंह की जनहित याचिका पर पारित किया. याचिका में बलरामपुर शुगर मिल, बभनान यूनिट को प्रतिवादी बनाते हुए कहा गया है कि मनकापुर तहसील के बभनीखास गांव की तालाब के तौर पर दर्ज जमीन को शुगर मिल की जमीन के साथ एक्सचेंज करने का एसडीएम ने आदेश पारित कर दिया. जबकि इस सम्बंध में ग्राम सभा की भूमि प्रबंधन समिति का कोई प्रस्ताव नहीं आया था. याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कहा कि प्रमुख सचिव अपना हलफ़नामा दाखिल कर यह स्पष्ट करें कि क्या तालाब की जमीन का शुगर मिल की भूमिधारी जमीन से एक्सचेंज विधिक तौर पर संभव है.