ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस के हाथ नहीं लग रहा अब्बास अंसारी, कोर्ट ने दी 25 अगस्त तक की मोहलत - Abbas Ansari arresting case

लखनऊ पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में दबिश दे रही है. लेकिन, अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है. वहीं कोर्ट ने पुलिस को 25 अगस्त तक अब्बास अंसारी को हाजिर करने को कहा है.

Etv Bharat
लखनऊ पुलिस
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 6:59 PM IST

लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की दबिश तेज हो गई है. पुलिस ने डीसीपी के नेतृत्व में अब्बास अंसारी के लखनऊ में 10 ठिकानों पर दबिश दी. कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को अब्बास अंसारी के मामले में 25 अगस्त तक हाजिर करने का समय दिया है. इसको लेकर अब पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया गया है.

लखनऊ पुलिस के डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी सोमवार को भारी पुलिस बल और पीएसी लेकर अब्बास अंसारी के महानगर स्थित मेट्रो आपर्टमेंट में पहुंचे. यहां पुलिस अब तक कई बार दबिश डाल चुकी है लेकिन एक बार भी अब्बास की जानकारी नहीं लग सकी है. इसके अलावा राजधानी के एक अन्य ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वहां से भी पुलिस खाली हाथ वापस लौटी. इससे पहले यूपी पुलिस ने गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ समेत कई शहरों में दबिश दे चुकी है. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी दबिश दे रही है. इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 8 टीमें बनाई गई हैं.

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ तीन साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस को 25 अगस्त तक का समय दिया था. अब्बास के खिलाफ कई बार समन जारी हो चुके हैं. जबकि कोर्ट ने पहले 27 जुलाई फिर 10 अगस्त और अब 25 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करने का समय दिया है. वहीं, पुलिस अब तक अब्बास अंसारी को ढूंढ नहीं सकी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अब्बास अंसारी कहां गायब है?

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने अब्बास अंसारी को फरार मानने से किया इनकार, अब पंजाब जाएगी लखनऊ पुलिस

कोर्ट ने अब्बास को फरार मानने से किया इनकार

कोर्ट से अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत आदेश देने के लिए लखनऊ पुलिस ने याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि अब्बास अंसारी फरार नहीं है, वह न्यायिक प्रक्रिया अपना रहा है और अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन कर रहा है. ऐसी स्थिति में उसे फरार नहीं कहा जा सकता. हालांकि 25 अगस्त तक अब्बास की गिरफ्तारी करने के लिए कोर्ट ने समय बढ़ाया था. ऐसे में अब्बास को ढूंढने के लिए टीम बढ़ा दी गयी है.

लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की दबिश तेज हो गई है. पुलिस ने डीसीपी के नेतृत्व में अब्बास अंसारी के लखनऊ में 10 ठिकानों पर दबिश दी. कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को अब्बास अंसारी के मामले में 25 अगस्त तक हाजिर करने का समय दिया है. इसको लेकर अब पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया गया है.

लखनऊ पुलिस के डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी सोमवार को भारी पुलिस बल और पीएसी लेकर अब्बास अंसारी के महानगर स्थित मेट्रो आपर्टमेंट में पहुंचे. यहां पुलिस अब तक कई बार दबिश डाल चुकी है लेकिन एक बार भी अब्बास की जानकारी नहीं लग सकी है. इसके अलावा राजधानी के एक अन्य ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वहां से भी पुलिस खाली हाथ वापस लौटी. इससे पहले यूपी पुलिस ने गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ समेत कई शहरों में दबिश दे चुकी है. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी दबिश दे रही है. इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 8 टीमें बनाई गई हैं.

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ तीन साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस को 25 अगस्त तक का समय दिया था. अब्बास के खिलाफ कई बार समन जारी हो चुके हैं. जबकि कोर्ट ने पहले 27 जुलाई फिर 10 अगस्त और अब 25 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करने का समय दिया है. वहीं, पुलिस अब तक अब्बास अंसारी को ढूंढ नहीं सकी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अब्बास अंसारी कहां गायब है?

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने अब्बास अंसारी को फरार मानने से किया इनकार, अब पंजाब जाएगी लखनऊ पुलिस

कोर्ट ने अब्बास को फरार मानने से किया इनकार

कोर्ट से अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत आदेश देने के लिए लखनऊ पुलिस ने याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि अब्बास अंसारी फरार नहीं है, वह न्यायिक प्रक्रिया अपना रहा है और अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन कर रहा है. ऐसी स्थिति में उसे फरार नहीं कहा जा सकता. हालांकि 25 अगस्त तक अब्बास की गिरफ्तारी करने के लिए कोर्ट ने समय बढ़ाया था. ऐसे में अब्बास को ढूंढने के लिए टीम बढ़ा दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.