लखनऊ: राजधानी लखनऊ में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब काफी हद तक कम हो गई है. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से राजधानी के स्कूलों को 334 शिक्षक मिल गए हैं. स्कूल आवंटन के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग कराई गई.
190 शिक्षकों की काउंसलिंग
मनपसंद स्कूल पाने की आस में सोमवार सुबह से ही बीएसए कार्यालय के बाहर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का जमावड़ा लगने लगा. सुबह करीब 10:00 बजे काउंसलिंग शुरू की गई. तीसरे दिन की काउंसलिंग में सोमवार को करीब 190 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने हैं.
कुल 384 शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के माध्यम से राजधानी के लिए चयन किया गया था, जिनमें से 334 शिक्षकों ने काउन्सलिंग में शामिल होने पर सहमति दी. शुक्रवार से इनको स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें सरकारी प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक, से लेकर अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्य तक शामिल हैं. काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. शिकायत है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कतें सामने आ रही हैं.