ETV Bharat / state

190 शिक्षकों की आज हुई काउंसलिंग - बेसिक शिक्षा परिषद

राजधानी लखनऊ के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए 334 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है. इनमें से 190 शिक्षकों की काउंसलिंग सोमवार को की गई. गौरतलब है कि राजधानी के इन सरकारी स्कूलों के लिए 384 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था, जिनमें से 334 शिक्षकों ने काउंसलिंग के लिए अपनी सहमति दी थी.

etv bharat
सरकारी स्कूलों को मिले 334 शिक्षक
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब काफी हद तक कम हो गई है. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से राजधानी के स्कूलों को 334 शिक्षक मिल गए हैं. स्कूल आवंटन के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग कराई गई.

190 शिक्षकों की काउंसलिंग

मनपसंद स्कूल पाने की आस में सोमवार सुबह से ही बीएसए कार्यालय के बाहर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का जमावड़ा लगने लगा. सुबह करीब 10:00 बजे काउंसलिंग शुरू की गई. तीसरे दिन की काउंसलिंग में सोमवार को करीब 190 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने हैं.

कुल 384 शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के माध्यम से राजधानी के लिए चयन किया गया था, जिनमें से 334 शिक्षकों ने काउन्सलिंग में शामिल होने पर सहमति दी. शुक्रवार से इनको स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें सरकारी प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक, से लेकर अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्य तक शामिल हैं. काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. शिकायत है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कतें सामने आ रही हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब काफी हद तक कम हो गई है. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से राजधानी के स्कूलों को 334 शिक्षक मिल गए हैं. स्कूल आवंटन के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग कराई गई.

190 शिक्षकों की काउंसलिंग

मनपसंद स्कूल पाने की आस में सोमवार सुबह से ही बीएसए कार्यालय के बाहर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का जमावड़ा लगने लगा. सुबह करीब 10:00 बजे काउंसलिंग शुरू की गई. तीसरे दिन की काउंसलिंग में सोमवार को करीब 190 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने हैं.

कुल 384 शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के माध्यम से राजधानी के लिए चयन किया गया था, जिनमें से 334 शिक्षकों ने काउन्सलिंग में शामिल होने पर सहमति दी. शुक्रवार से इनको स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें सरकारी प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक, से लेकर अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्य तक शामिल हैं. काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. शिकायत है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कतें सामने आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.