लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग बुधवार से शुरू होगी. पहले चरण में करीब 10 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर से आनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो रही है.
आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की करीब 3500 सीटे हैं. इन पर दाखिले के लिए करीब 48,000 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे. प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 25 से 35% तक अभ्यर्थी पहली ही प्रक्रिया में बाहर हो गए. बावजूद इसके कई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें बीवोक, बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएलएड, एलएलबी इंटीग्रेटेड 5 ईयर प्रोग्राम, बीसीए, बीबीए, बीएफए/बीबीए, बी कॉम (एनईपी) 4 वर्षीय पाठ्यक्रम और बीकॉम ऑनर्स शामिल है.
प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर से 25 सितंबर तक आनलाइन काउन्सलिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपनी लॉग इन आईडी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके कालेज एवं विश्वविद्यालय की च्वाइस फिलिंग अपनी प्राथमिकता (Preference) के आधार पर करनी होगी. च्वाइस फिलिंग के लिए सिर्फ वही आवेदक अर्ह हैं. जिनका नाम ओवरआल( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में एक लाख से ज्यादा पॉलिटेक्निक छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से दाखिले के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ छात्रों को विभिन्न कॉलेजों में भी दाखिले का विकल्प मिल सकेगा. अगर किसी छात्र को संबंधित पाठ्यक्रम में परिसर में सीट नहीं मिल पाती है, तो वह जिन कॉलेजों में यह पाठ्यक्रम संचालित है. उनमें भी दाखिले के लिए विकल्प चुन सकते हैं.