लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आगामी सोमवार तक दोबारा शुरू हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की ओर से दी गई मेरिट सूची में गड़बड़ी के चलते इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से काउंसलिंग दोबारा शुरू होने के संबंध में कोई तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन अगले 2 से 3 दिन में इसे शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है.
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि एनटीए के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता हुई है. कई चरणों की वार्ता के बाद मेरिट में सुधार की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिन में काउंसलिंग की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी जाए.
इसे भी पढ़ें - नहीं रहीं पीपली लाइव की अम्मा बेगम फर्रुख जाफर, ब्रेन स्ट्रोक से हारी जिंदगी की जंग
बता दें, अभी तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े उत्तर प्रदेश के करीब 750 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी समेत अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रदेश स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता था. यह प्रवेश परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ही कराता था. पहली बार वर्तमान सत्र से प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दी गई मेरिट लिस्ट के आधार पर बीते दिनों काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. विश्वविद्यालय के स्तर पर मेरिट सूची में गड़बड़ी पकड़े जाने की बात सामने आई है.
काउंसलिंग के दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के स्तर पर की गई जांच में सामने आया कि अलग-अलग अंकों के अभ्यर्थियों को एक ही रैंक आवंटित की गई है. एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि इसी मेरिट सूची के आधार पर गोरखपुर और कानपुर के एचबीटीयू में भी दाखिले हो रहे थे. जिन पर रोक लगा दी गई. वहीं, अचानक इस तरह से काउंसलिंग प्रक्रिया को रोके जाने के चलते प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.