लखनऊ: नगर निगम की कार्यदायी संस्था खुराना एसोसिएट्स के हाजिरी रजिस्टर में उलटफेर होने के कारण उसको भुगतान करने से मना करना सफाई इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. इससे नाराज महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद अमित चौधरी नगर निगम पहुंचे और सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता की और देख लेने की धमकी भी दी है.
पूरा मामला सफाई करने वाली कार्यदायी संस्था एसोसिएट से जुड़ा बताया जा रहा है. महात्मा गांधी वार्ड में संस्था के 30 सफाई कर्मचारी तैनात हैं. सफाई इंस्पेक्टर का कहना है कि फील्ड पर दौरे के दौरान अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थित रहते थे. इन कर्मचारियों की हाजिरी के लिए एक रजिस्टर भी दिया गया था, लेकिन दौरे के दौरान वह रजिस्टर उनको नहीं दिखाया जाता था. महीना पूरा होने के बाद दूसरा रजिस्टर दिखाकर भुगतान फाइल पास करने की मांग की जा रही थी, जिसको उन्होंने मना कर दिया.
पढ़ें- लखनऊ: दहेज न देने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक
महात्मा गांधी वार्ड में खुराना एसोसिएट कार्यदायी संस्था के 30 कर्मचारी तैनात हैं. इसमें से अधिकतर सफाई कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं और इलाके में गंदगी है. प्रशासन द्वारा दिए गए उपस्थिति रजिस्टर की जगह दूसरे रजिस्टर के माध्यम से भुगतान पास करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर पार्षद की तरफ से अभद्रता की गई और उनको पद से हटाने की धमकी भी दी गई है.