ETV Bharat / state

10 वीं व 12वीं के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:17 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी की है. यह कमी कोरोना के कारण की गई है.

10 वीं व 12वीं के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी
10 वीं व 12वीं के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के चलते कक्षा 9, 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी की गई. बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में पढ़ाई बाधित होने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9, 10, 11 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रमों को संक्षिप्त कर दिया गया है. इस संबंध में पाठ्यक्रमों के पूर्ण विवरणों की पूरी जानकारी प्रिंट कराकर जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से प्रदेश के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में संक्षिप्त पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे.



सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि संक्षिप्त किए पाठ्यक्रम के संबंध में अवगत कराने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज जा चुका है. उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कमी की गई है. संक्षिप्त किए गए पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर जुलाई माह में ही अपलोड कर दिया गया था. इसकी सूचना शैक्षिक पंचांग के माध्यम से भी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दी जा चुकी है.

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के चलते कक्षा 9, 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कमी की गई. बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में पढ़ाई बाधित होने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9, 10, 11 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रमों को संक्षिप्त कर दिया गया है. इस संबंध में पाठ्यक्रमों के पूर्ण विवरणों की पूरी जानकारी प्रिंट कराकर जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से प्रदेश के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में संक्षिप्त पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे.



सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि संक्षिप्त किए पाठ्यक्रम के संबंध में अवगत कराने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज जा चुका है. उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कमी की गई है. संक्षिप्त किए गए पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर जुलाई माह में ही अपलोड कर दिया गया था. इसकी सूचना शैक्षिक पंचांग के माध्यम से भी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.