ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमण दर फिर 1.88 फीसदी तक पहुंची, 40 नए केस मिले - कोरोना के नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. यहां 22 अप्रैल की सुबह 40 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. ता दें कि यूपी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है.

etv bharat
कोरोना जांच
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:07 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस पाए जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह 40 नए केस मिले, जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर अब 1.88 फीसद पहुंच गई है.

गुरुवार को 24 घंटे में 1लाख 14 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें से कोरोना के 205 मामले सामने आए. जानकारी के अनुसार, नोएडा में 103, गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 कोरोना के मामले पाए गए. वहीं 81 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है. बता दें कि यूपी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से भी अधिक हैं.

अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मॉरीशस पीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, सीएम योगी भी मिलने पहुंचे

एक्टिव केस फिर 9 सौ के पार

राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब फिर से 980 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ

11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस,15 अप्रैल 108 केस मिले. वहीं, 16 अप्रैल को 106, 17 अप्रैल को 135, 18 अप्रैल को 115, 19 अप्रैल को 163, 20 अप्रैल को 170, 21 अप्रैल को 980 कोरोना के केस पाए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस पाए जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह 40 नए केस मिले, जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर अब 1.88 फीसद पहुंच गई है.

गुरुवार को 24 घंटे में 1लाख 14 हजार से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें से कोरोना के 205 मामले सामने आए. जानकारी के अनुसार, नोएडा में 103, गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 कोरोना के मामले पाए गए. वहीं 81 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है. बता दें कि यूपी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से भी अधिक हैं.

अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मॉरीशस पीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, सीएम योगी भी मिलने पहुंचे

एक्टिव केस फिर 9 सौ के पार

राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब फिर से 980 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ

11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस,15 अप्रैल 108 केस मिले. वहीं, 16 अप्रैल को 106, 17 अप्रैल को 135, 18 अप्रैल को 115, 19 अप्रैल को 163, 20 अप्रैल को 170, 21 अप्रैल को 980 कोरोना के केस पाए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.