लखनऊ: राजधानी में पिछले 14 दिन में मंगलवार को सबसे कम संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किये गए, लेकिन 39 मौतों ने हालत गंभीर बना दी है. नए संक्रमितों के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी मंगलवार को थोड़ा कम हुआ. लखनऊ में मंगलवार को 5960 लोग स्वस्थ हुए जबकि सोमवार को 6035 लोग स्वस्थ हुए थे. रविवार को 6247 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए थे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना से हाहाकार के बीच बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
24 अप्रैल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा मौतें
लखनऊ में मंगलवार को 39 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इससे पहले 24 अप्रैल को 42 लोगों की जान गई थी. लखनऊ में एक दिन में होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा था. 18 अप्रैल के बाद मंगलवार को पहली बार सक्रिय केस का आंकड़ा 50 हजार से नीचे पहुंचा. मंगलवार को 49064 सक्रिय केस दर्ज हुए. सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या 50,627 और रविवार को यहां 52,068 सक्रिय केस थे.