लखनऊ: मदर्स डे पर हर घर में बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के जतन करते हैं. हर वर्ष कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इस वर्ष भी मदर्स डे पर अलग-अलग प्रयास कर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए यह दिन यादगार बनाया. लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज में लगी कई महिला स्वास्थ्यकर्मी इस बार मदर्स डे पर अपने परिवार और बच्चों से दूर रहीं. ऐसे में इन कोरोना वारियर्स ने वीडियो कॉल के जरिये मदर्स डे मनाया.
मदर्स डे पर वीडियो बनाकर मां को किया विश
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्टॉफ नर्स शची मिश्रा कोविड-19 वार्ड में 7 दिनों तक ड्यूटी करने के बाद इस वक्त पैसिव क्वारंटाइन में हैं. मीडिया को दिए गए वीडियो में वह कहती है कि पिछले वर्ष उन्होंने अपनी मां को मदर्स डे विश किया था, लेकिन इस साल वो अपनी मां से दूर हैं. ऐसे में शची मिश्रा का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी मां ने घर पर ही केक बनाया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दोनों ने यह दिन मनाया. वहीं शची के बच्चे शांभवी और उत्कर्ष ने एक वीडियो बनाकर अपनी मां को मदर्स डे विश किया.
गर्व है कि मैं देश की सेवा में लगी हूं...
कोविड-19 बोर्ड में ड्यूटी करने के 21 दिन बाद घर पहुंची नर्स दीप्ति मौर्य अब भी अपने बच्चों से दूरी बनाए हुए हैं, उनके बच्चों ने मदर्स डे पर उन्हें गले लगाना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया. अपने बच्चों को संदेश देते हुए वह कहती हैं कि वे उदास न हो. अगले साल ढेर सारी मस्ती के साथ वह मदर्स डे मनाएंगी. दीप्ति कहती है कि उन्हें गर्व है कि वह देश की सेवा में लगी है.
मुझे गर्व है कि मैं देश के लिए ड्यूटी कर रही हूं...
एक अन्य स्टॉफ नर्स श्रुति इस वक्त ड्यूटी में ही लगी हुई है. श्रुति एक्टिव क्वांरटाइन की वजह से अपनी 4 साल की बेटी और 8 महीने की बच्ची को छोड़कर कोरोना वायरस वार्ड में ड्यूटी कर रही है. श्रुति कहती हैं कि भले ही मैं अपने बच्चों से दूर हूं लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए ड्यूटी कर रही हूं.