ETV Bharat / state

कोविड-19 वार्ड में कोरोना वॉरिर्यस कुछ इस तरह मना रहे हैं स्वतंत्रता दिवस.. - कोविड वार्ड में स्वतंत्रता दिवस मना रहे कोरोना वॉरिर्यस

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन हमारे देश के कोरोना वॉरिर्यस आज भी कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. इस अवसर पर ईटीवी भारत की टीम ने कुछ डॉक्टरों से बात की.

कोरोना वॉरिर्यस का स्वतंत्रता दिवस.
कोरोना वॉरिर्यस का स्वतंत्रता दिवस.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर कोई देश की आजादी का जश्न मना रहा है. लेकिन देश को कोरोना वॉरिर्यस आज भी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज में जुटे हैं. देश के डॉक्टर आजादी का जश्न कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करके मना रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने यूपी की राजधानी लखनऊ के कुछ डॉक्टरों से बात की.

मरीजों का इलाज कर मना रहे त्योहार
ईटीवी भारत की टीम ने कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही पीडियाट्रिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सारिका गुप्ता से बात की. सारिका कहती हैं कि मैंने अपने जीवन के 16 साल बच्चों के इलाज में गुजार दिए, लेकिन आज कोविड-19 वार्ड में हर तरह के मरीजों का इलाज कर रही हूं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश देते हुए डॉक्टर सारिका ने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. हम बीते 3 अगस्त से ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में कई त्योहार मरीजों के इलाज में बिता दिए.

कोरोना वॉरिर्यस का स्वतंत्रता दिवस.

स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संदेश
डॉ. सारिका का कहना है कि मैं और मेरी टीम पूरी लगन के साथ कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरा देशवासियों से यही निवेदन है कि आप सभी लोग अपना ख्याल रखें. सारिका का कहना है कि हम पूरी लगन के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं. देशवासियों से निवेदन है कि अगर आप हमारी प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम हमारे प्रयासों को नकारिए भी मत. हमें धरती का भगवान बनने का कोई शौक नहीं बस काम के प्रति हमारी ईमानदारी का मजाक मत बनाइए.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना जांच केंद्र के बाहर फेंकी पीपीई किट

केजीएमयू के कोविड-19 के एक अन्य वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ. रजत मोहन और उनकी टीम ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. डॉ. रजत ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम कोरोना महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को जकड़ लिया है. हम सभी डॉक्टर्स एक योद्धा की तरह कोशिश कर रहे हैं कि हम सभी मरीजों को इस महामारी से मुक्त कर सकें. इसके लिए हम दिन-रात एक कर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.

परिवार से दूर रहकर कर रहे मरीजों की सेवा
डॉ. रजत मोहन का कहना है कि आज हमें इस बात का दुख नहीं है कि हम अपने परिवार से दूर हैं. हमें इस बात का संतोष है कि हम कोरोना मरीजों के बीच में रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं. डॉ. रजत मोहन की टीम में डॉक्टर लोट्स, डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर गुड्डू, डॉक्टर दिव्या, डॉ. शाकिता, डॉक्टर रिंटू समेत लगभग 20 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं.

कोविड-19 वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम के इंचार्ज डॉ. मनु अग्रवाल के साथ डॉ. मुदित कोटवाल, डॉक्टर कामिनी शर्मा, डॉक्टर रेशमा चौधरी, डॉक्टर मेनका मिश्रा, डॉक्टर मोहित जैन और डॉ. हैरिस खान भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 बोर्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. डॉक्टर मनु कहते हैं कि हमारी एक टीम रात में और दूसरी टीम दिन भर ड्यूटी करती है और ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के मरीजों को ठीक कर घर भेजने की कोशिश में लगी हुई है. डॉ. मनु कहते हैं कि 74 वर्ष पहले देश को अंग्रेजों से आजादी मिल चुकी है, लेकिन आज देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही हम इस महामारी से आजाद हो जाएंगे.

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर कोई देश की आजादी का जश्न मना रहा है. लेकिन देश को कोरोना वॉरिर्यस आज भी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज में जुटे हैं. देश के डॉक्टर आजादी का जश्न कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करके मना रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने यूपी की राजधानी लखनऊ के कुछ डॉक्टरों से बात की.

मरीजों का इलाज कर मना रहे त्योहार
ईटीवी भारत की टीम ने कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही पीडियाट्रिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सारिका गुप्ता से बात की. सारिका कहती हैं कि मैंने अपने जीवन के 16 साल बच्चों के इलाज में गुजार दिए, लेकिन आज कोविड-19 वार्ड में हर तरह के मरीजों का इलाज कर रही हूं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश देते हुए डॉक्टर सारिका ने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. हम बीते 3 अगस्त से ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में कई त्योहार मरीजों के इलाज में बिता दिए.

कोरोना वॉरिर्यस का स्वतंत्रता दिवस.

स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संदेश
डॉ. सारिका का कहना है कि मैं और मेरी टीम पूरी लगन के साथ कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरा देशवासियों से यही निवेदन है कि आप सभी लोग अपना ख्याल रखें. सारिका का कहना है कि हम पूरी लगन के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं. देशवासियों से निवेदन है कि अगर आप हमारी प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम हमारे प्रयासों को नकारिए भी मत. हमें धरती का भगवान बनने का कोई शौक नहीं बस काम के प्रति हमारी ईमानदारी का मजाक मत बनाइए.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना जांच केंद्र के बाहर फेंकी पीपीई किट

केजीएमयू के कोविड-19 के एक अन्य वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ. रजत मोहन और उनकी टीम ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. डॉ. रजत ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम कोरोना महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को जकड़ लिया है. हम सभी डॉक्टर्स एक योद्धा की तरह कोशिश कर रहे हैं कि हम सभी मरीजों को इस महामारी से मुक्त कर सकें. इसके लिए हम दिन-रात एक कर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.

परिवार से दूर रहकर कर रहे मरीजों की सेवा
डॉ. रजत मोहन का कहना है कि आज हमें इस बात का दुख नहीं है कि हम अपने परिवार से दूर हैं. हमें इस बात का संतोष है कि हम कोरोना मरीजों के बीच में रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं. डॉ. रजत मोहन की टीम में डॉक्टर लोट्स, डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर गुड्डू, डॉक्टर दिव्या, डॉ. शाकिता, डॉक्टर रिंटू समेत लगभग 20 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं.

कोविड-19 वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम के इंचार्ज डॉ. मनु अग्रवाल के साथ डॉ. मुदित कोटवाल, डॉक्टर कामिनी शर्मा, डॉक्टर रेशमा चौधरी, डॉक्टर मेनका मिश्रा, डॉक्टर मोहित जैन और डॉ. हैरिस खान भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 बोर्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. डॉक्टर मनु कहते हैं कि हमारी एक टीम रात में और दूसरी टीम दिन भर ड्यूटी करती है और ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के मरीजों को ठीक कर घर भेजने की कोशिश में लगी हुई है. डॉ. मनु कहते हैं कि 74 वर्ष पहले देश को अंग्रेजों से आजादी मिल चुकी है, लेकिन आज देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही हम इस महामारी से आजाद हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.