लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कनाडा से लखनऊ आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि केजीएमयू की जांच में हुई है. जांच के लिए बीते दिनों सैंपल लिया गया था. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
पूरे विश्व में (डब्ल्यूएचओ) विश्व स्वास्थ संगठन की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. संक्रमित मरीज टोरंटो से लंदन फिर मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थी. हालांकि राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर से उनके प्राथमिक जांच भी की गई थी, लेकिन उस समय लक्षण सामने नहीं आए थे. ऑब्जरवेशन प्रक्रिया के दौरान मरीज के सैंपल को केजीएमयू में भेजा गया था, जहां पर उसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
मरीज पेशे से डॉक्टर हैं. हालांकि मरीज के पति में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे हैं और उनको भी आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी के लिए रखा गया है, जहां पर उनकी केजीएमयू में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया