लखनऊ: उत्तर भारत में कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. लखनऊ और गाजियाबाद मे 1-1 मरीज की बढ़ोतरी हुई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 11 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. हालांकि सभी मरीजों को वार्ड में रखा गया है, जहां पर उन्हें इलाज दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस से निपटने को तैयार यूपी के अस्पताल, उन्नाव में दिखी लापरवाही
स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में दी जा रही है, जिससे कि कोरोना वायरस से समय निपटा जा सके. स्वास्थ मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 820 बेड से निपटने के लिए आरक्षित किया गया है.