ETV Bharat / state

यूपी के आठ लाख किशोर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से कवर

उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 51.63 फीसद आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर उनको डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
आठ लाख किशोर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से कवर
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:59 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान में अब तक आठ लाख लोगों को पहली डोज लग गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समेत कुल 14 लाख टीका लगाए.

88.77 फीसद को लगी पहली डोज


18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 51.63 फीसद आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर उनको डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण भी हो रहा है.

पहली डोज का आंकडा सवा 13 करोड़ पार


गुरुवार को प्रदेश में 17,777 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. इसमें 17,712 सरकारी और 65 निजी केंद्र बनाए गए थे. यूपी में कुल डोज अब 20 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लग गई हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 66 लाख पार कर गई और पहली डोज 13 करोड़ 14 लाख से ज्यादा को लगी है.

10 जनवरी से बूस्टर डोज


राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल होंगे. उन्हें भी तीसरी डोज लगाई जाएगी.

'मेरा गांव-मेरा मोहल्ला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड है', की मुहिम चलाएं डीएम

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सभी कमिश्नर एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, लखनऊ, बागपत, गाजियाबाद एवं बस्ती में वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति पर संबंधित जिलाधिकारियों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य जिले भी अच्छी प्रैक्टिसेज को अपनाकर वैक्सीनेशन को गति दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले ग्राम प्रधानों, एनजीओ, कोटेदारों, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य वर्कर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाये. उन्होंने मेरा मोहल्ला, मेरा गांव, मेरी सोसायटी, मेरा वार्ड, मेरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हैं, की मुहिम चलाने के निर्देश दिये.


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वैक्सीनेशन के निर्धारित कुल लक्ष्य को दैनिक लक्ष्य में विभाजित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रैटजी तय की जाये. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नोडल अधिकारीगण आवंटित जनपदों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा एवं वैक्सीनेशन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

इसे भी पढ़ें- amritsar airport corona : अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड फ्लाइट से इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान में अब तक आठ लाख लोगों को पहली डोज लग गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समेत कुल 14 लाख टीका लगाए.

88.77 फीसद को लगी पहली डोज


18 वर्ष से ऊपर की 88.77 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 51.63 फीसद आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर उनको डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण भी हो रहा है.

पहली डोज का आंकडा सवा 13 करोड़ पार


गुरुवार को प्रदेश में 17,777 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. इसमें 17,712 सरकारी और 65 निजी केंद्र बनाए गए थे. यूपी में कुल डोज अब 20 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लग गई हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 66 लाख पार कर गई और पहली डोज 13 करोड़ 14 लाख से ज्यादा को लगी है.

10 जनवरी से बूस्टर डोज


राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल होंगे. उन्हें भी तीसरी डोज लगाई जाएगी.

'मेरा गांव-मेरा मोहल्ला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड है', की मुहिम चलाएं डीएम

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सभी कमिश्नर एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, लखनऊ, बागपत, गाजियाबाद एवं बस्ती में वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति पर संबंधित जिलाधिकारियों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य जिले भी अच्छी प्रैक्टिसेज को अपनाकर वैक्सीनेशन को गति दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले ग्राम प्रधानों, एनजीओ, कोटेदारों, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य वर्कर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाये. उन्होंने मेरा मोहल्ला, मेरा गांव, मेरी सोसायटी, मेरा वार्ड, मेरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हैं, की मुहिम चलाने के निर्देश दिये.


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वैक्सीनेशन के निर्धारित कुल लक्ष्य को दैनिक लक्ष्य में विभाजित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रैटजी तय की जाये. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नोडल अधिकारीगण आवंटित जनपदों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा एवं वैक्सीनेशन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

इसे भी पढ़ें- amritsar airport corona : अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड फ्लाइट से इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.