ETV Bharat / state

अब घर बैठे एक क्लिक में देखिए कोरोना की जांच रिपोर्ट, सीएम ने की शुरुआत - कोरोना जांच ऑनलाइन पोर्टल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. अब कोई भी व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट घर बैठे एक क्लिक पर देख सकेगा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 4:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच कराने वाले अब घर बैठे ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की सुविधा का लोकार्पण किया.

इसका नाम https://labreports.upcovid19tracks.in रखा गया है. इसमें जैसे ही कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा लैब से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आएगी, उसे तत्काल अपलोड कर दिया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पोर्टल पर 18 से 24 घंटे बाद रिपोर्ट सबमिट की जा सकेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए टेक्नालॉजी के माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ने की एक नई सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है. बीते छह महीनों के दौरान हमने इस सदी की सबसे भीषण महामारी से लड़ने के लिए तमाम तरह के नए इनोवेटिव काम किए हैं. प्रत्येक का उद्देश्य जनता को अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराकर जटिलतापूर्वक व्यवस्था को सुगम बनाना है.

सीएम ने कहा कि इसी दिशा में कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट आसानी से लोग अपने घर पर बैठकर देख सकें, इसके लिए यह ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इसे सीधा जांच करने वाली लैब से अटैच किया गया है. इसके साथ ही इसे कोविड-19 कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे लोग कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि एकीकृत कोविड-19 पोर्टल वेबसाइट पर हर कोई अपनी जांच रिपोर्ट देख सकेगा. इससे प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को काफी सुविधा मिलेगी. इसके माध्यम से लोग अपनी रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी लेंगे.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि कई बार प्रयोगशालाओं से कोरोना वायरस की जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिलने में देरी होती है. लोग परेशान होते हैं. ऐसी स्थिति में लैब से सीधे इस पोर्टल और एप्लीकेशन को अटैच कर दिया गया है. इससे रिपोर्ट देखने में काफी आसानी होगी. कोरोना वायरस की जांच कराने वाले लोगों की रिपोर्ट लैब से आते ही उसे इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा.

घर बैठे कैसे देख सकते हैं जांच रिपोर्ट
कोरोना वायरस का सैंपल देने वाले लोग जांच रिपोर्ट देखने के लिए करीब 18 से 24 घंटे बाद अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वेबसाइट पर क्लिक करके उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. मोबाइल नंबर दर्ज करते ही एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएंगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके कोरोना वायरस सैंपल की जांच सामने आ जाएगी. यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है तो इसमें पॉजीटिव दर्शाया जाएगा. अगर निगेटिव है तो इसमें निगेटिव रिपोर्ट आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार लैब के सभी रिजल्ट और इसे अपनी जरूरत के अनुसार सुरक्षित करके प्रिंट आदि भी निकाल सकेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच कराने वाले अब घर बैठे ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की सुविधा का लोकार्पण किया.

इसका नाम https://labreports.upcovid19tracks.in रखा गया है. इसमें जैसे ही कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा लैब से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आएगी, उसे तत्काल अपलोड कर दिया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पोर्टल पर 18 से 24 घंटे बाद रिपोर्ट सबमिट की जा सकेगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए टेक्नालॉजी के माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ने की एक नई सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है. बीते छह महीनों के दौरान हमने इस सदी की सबसे भीषण महामारी से लड़ने के लिए तमाम तरह के नए इनोवेटिव काम किए हैं. प्रत्येक का उद्देश्य जनता को अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराकर जटिलतापूर्वक व्यवस्था को सुगम बनाना है.

सीएम ने कहा कि इसी दिशा में कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट आसानी से लोग अपने घर पर बैठकर देख सकें, इसके लिए यह ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इसे सीधा जांच करने वाली लैब से अटैच किया गया है. इसके साथ ही इसे कोविड-19 कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे लोग कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि एकीकृत कोविड-19 पोर्टल वेबसाइट पर हर कोई अपनी जांच रिपोर्ट देख सकेगा. इससे प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को काफी सुविधा मिलेगी. इसके माध्यम से लोग अपनी रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी लेंगे.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि कई बार प्रयोगशालाओं से कोरोना वायरस की जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिलने में देरी होती है. लोग परेशान होते हैं. ऐसी स्थिति में लैब से सीधे इस पोर्टल और एप्लीकेशन को अटैच कर दिया गया है. इससे रिपोर्ट देखने में काफी आसानी होगी. कोरोना वायरस की जांच कराने वाले लोगों की रिपोर्ट लैब से आते ही उसे इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा.

घर बैठे कैसे देख सकते हैं जांच रिपोर्ट
कोरोना वायरस का सैंपल देने वाले लोग जांच रिपोर्ट देखने के लिए करीब 18 से 24 घंटे बाद अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वेबसाइट पर क्लिक करके उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. मोबाइल नंबर दर्ज करते ही एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएंगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके कोरोना वायरस सैंपल की जांच सामने आ जाएगी. यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है तो इसमें पॉजीटिव दर्शाया जाएगा. अगर निगेटिव है तो इसमें निगेटिव रिपोर्ट आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार लैब के सभी रिजल्ट और इसे अपनी जरूरत के अनुसार सुरक्षित करके प्रिंट आदि भी निकाल सकेंगे.

Last Updated : Sep 20, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.