ETV Bharat / state

लखनऊ: कन्टेनमेंट क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन से कोरोना जांच, 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट - covid19

उत्तर प्रदेश में कोरोना सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए एंटीजन रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके बाद पूरे प्रदेश भर में कोरोना जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू होने से अब कन्टेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट की जा रही है.

lucknow news
रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाई गई.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की है. फिलहाल इस टेस्टिंग किट के माध्यम से कन्टेनमेंट जोन में टेस्टिंग हो रही है. किट की खासियत यह है कि इस टेस्टिंग से केवल 30 मिनट में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. जांच के लिए शासन की तरफ से करीब 5,000 किट भेजी गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा सकें.

lucknow news
कोरोना संदिग्धों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाई गई.
रैपिड टेस्ट से जल्दी मिलेगी रिपोर्टअनलॉक-1 में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीज बढ़े हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना संदिग्धों को ढूंढने के प्रयास में तेजी आई है. इसी क्रम में रैपिड एंटरिंग टेस्टिंग की व्यवस्था की गई. इसके माध्यम से कोरोना वायरस के सैंपल लिए जाएंगे. इससे महज 30 मिनट के अंदर कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी.

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह के मुताबिक, एंटीजन टेस्टिंग से सर्दी, खांसी और जुकाम आदि लक्षण वाले लोगों की जांच की जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस किट की मदद से मरीज के पास जाकर टेस्ट किया जा सकता है. इसका रिजल्ट 30 मिनट में मिल जाता है, जिससे समय की बचत होती है. इसलिए सबसे पहले इस मशीन से कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. इससे स्वास्थ्य कर्मचारी और लैब टेक्नीशियन जांच कर सकता है.

नाक से स्वैब निकाल कर की जाती है कोरोना जांच
डॉक्टर सिंह के मुताबिक, टेस्टिंग किट से जांच करने के लिए संदिग्ध मरीज का सैंपल नाक में स्वैब डालकर या फ्ल्यूड का सैंपल लिया जाता है. करीब 30 मिनट बाद जांच रिजल्ट सामने आ जाता है. अब तक 300 से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की है. फिलहाल इस टेस्टिंग किट के माध्यम से कन्टेनमेंट जोन में टेस्टिंग हो रही है. किट की खासियत यह है कि इस टेस्टिंग से केवल 30 मिनट में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. जांच के लिए शासन की तरफ से करीब 5,000 किट भेजी गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा सकें.

lucknow news
कोरोना संदिग्धों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाई गई.
रैपिड टेस्ट से जल्दी मिलेगी रिपोर्टअनलॉक-1 में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीज बढ़े हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना संदिग्धों को ढूंढने के प्रयास में तेजी आई है. इसी क्रम में रैपिड एंटरिंग टेस्टिंग की व्यवस्था की गई. इसके माध्यम से कोरोना वायरस के सैंपल लिए जाएंगे. इससे महज 30 मिनट के अंदर कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी.

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह के मुताबिक, एंटीजन टेस्टिंग से सर्दी, खांसी और जुकाम आदि लक्षण वाले लोगों की जांच की जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस किट की मदद से मरीज के पास जाकर टेस्ट किया जा सकता है. इसका रिजल्ट 30 मिनट में मिल जाता है, जिससे समय की बचत होती है. इसलिए सबसे पहले इस मशीन से कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. इससे स्वास्थ्य कर्मचारी और लैब टेक्नीशियन जांच कर सकता है.

नाक से स्वैब निकाल कर की जाती है कोरोना जांच
डॉक्टर सिंह के मुताबिक, टेस्टिंग किट से जांच करने के लिए संदिग्ध मरीज का सैंपल नाक में स्वैब डालकर या फ्ल्यूड का सैंपल लिया जाता है. करीब 30 मिनट बाद जांच रिजल्ट सामने आ जाता है. अब तक 300 से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.