लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 323 कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये हैं. 513 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. उत्तर प्रदेश में 7,330 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. अबतक 8,609 कोरोना वायरस से पीड़ित लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट की दर 97.34 फीसदी है.
राजधानी में कोरोना वायरस के 40 नये मरीज
लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये हैं. 123 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत भी हुई है. राजधानी में 1,656 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अबतक 1,165 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 78,241 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हुये हैं.
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. अबतक एक लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन के मेजर साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं मिली है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.
गोल्डन कार्ड बनाने की हो रही कार्रवाई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. गरीब वर्ग के लाभार्थियों के लिए ये गोल्डन कार्ड काफी अहम है. इस गोल्डन कार्ड की मदद से 1 साल में 5,00,000 रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
28 व 29 जनवरी को वैक्सीन लगाने की तैयारी
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 65 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन होने के बाद अब स्वास्थ विभाग आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा है. 28 और 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 2,95,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है. स्वास्थ विभाग को 22, 28 और 29 जनवरी को तीन दिनों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 4,45,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. 22 जनवरी को 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. 28 और 29 जनवरी को 2,95,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.