ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 92.47 प्रतिशत

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 3025 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक कुल चार लाख 30 हजार 962 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गया है.

यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 92.47 प्रतिशत
यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 92.47 प्रतिशत

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में एक लाख 52 हजार 994 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 33 लाख 56 हजार सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2298 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3025 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अब तक कुल चार लाख 30 हजार 962 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गया है.

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 26 हजार 268 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. एक्टिव मामलों में निरंतर गिरावट हो रही है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल दो लाख 61 हजार 520 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से दो लाख 48 हजार 592 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है. निजी चिकित्सालय में 2418 लोग इलाज करा रहे हैं.

24 घंटे में कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे मे 3025 लोग कोरोना से सही भी हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश भर में 28,268 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 6830 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक 4,30,962 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

पिछले साल की तुलना में बीमारियों के केस कम
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर 2019 तक डायरिया के 790 केस थे, जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 22 अक्टूबर तक डायरिया के 40 केस सामने आए हैं. इसमें कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि तक खसरा के 246 केस थे, जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई थी. इस वर्ष इसी अवधि में खसरा का एक केस है, जिसमें कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. पिछले साल इस समय तक चिकनगुनिया के 503 केस थे, जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हुई थी. इस बार चिकनगुनिया के केवल 12 केस सामने आए हैं. इसमें से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. एच-1, एन-1 के 2082 केस थे, जिसमें 34 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में डायरिया के 252 केस सामने आए, जिसमें 12 लोगों की मृत्यु हुई है.

17 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धान खरीद की समीक्षा खुद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के धान खरीद समय से हो और उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले. किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित जिला अधिकारी की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बताया कि 17 धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि किसानों से अपील है कि वह अपना धान निकटतम धान क्रय केंद्र पर ही लेकर जाएं और बिचौलियों के संपर्क में न आएं. उन्होंने बताया कि लापरवाही के चलते दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में एक लाख 52 हजार 994 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 33 लाख 56 हजार सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2298 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3025 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अब तक कुल चार लाख 30 हजार 962 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गया है.

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 26 हजार 268 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. एक्टिव मामलों में निरंतर गिरावट हो रही है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल दो लाख 61 हजार 520 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से दो लाख 48 हजार 592 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है. निजी चिकित्सालय में 2418 लोग इलाज करा रहे हैं.

24 घंटे में कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे मे 3025 लोग कोरोना से सही भी हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश भर में 28,268 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 6830 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक 4,30,962 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

पिछले साल की तुलना में बीमारियों के केस कम
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर 2019 तक डायरिया के 790 केस थे, जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 22 अक्टूबर तक डायरिया के 40 केस सामने आए हैं. इसमें कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि तक खसरा के 246 केस थे, जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई थी. इस वर्ष इसी अवधि में खसरा का एक केस है, जिसमें कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. पिछले साल इस समय तक चिकनगुनिया के 503 केस थे, जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हुई थी. इस बार चिकनगुनिया के केवल 12 केस सामने आए हैं. इसमें से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. एच-1, एन-1 के 2082 केस थे, जिसमें 34 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में डायरिया के 252 केस सामने आए, जिसमें 12 लोगों की मृत्यु हुई है.

17 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धान खरीद की समीक्षा खुद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के धान खरीद समय से हो और उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले. किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित जिला अधिकारी की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बताया कि 17 धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि किसानों से अपील है कि वह अपना धान निकटतम धान क्रय केंद्र पर ही लेकर जाएं और बिचौलियों के संपर्क में न आएं. उन्होंने बताया कि लापरवाही के चलते दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.