लखनऊ: राजधानी के राम सागर मिश्र 100 शय्या संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में संसाधन की कमी की वजह से मरीज की मौत हुई है. मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर वापस भेजा.
कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर ओपीडी हुई बंद
कोरोना का संक्रमण बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए 21 मार्च को जिलाधिकारी ने अस्पताल की ओपीडी बंद करवा दी थी. ओपीडी सेवाओं को बंद करने के बाद अस्पताल को कोविड-19 के लिए तैयार कर दिया गया. अस्पताल में राजा नगर पारा रोड निवासी विश्वनाथ कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए थे. विश्वनाथ की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई. जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना की पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंचकर बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार