ETV Bharat / state

राम सागर मिश्र अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत - lucknow corona patient

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड अस्पताल का बुरा हाल है. राम सागर मिश्र 100 शय्या अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

सौ शय्या अस्पताल
सौ शय्या अस्पताल
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी के राम सागर मिश्र 100 शय्या संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में संसाधन की कमी की वजह से मरीज की मौत हुई है. मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर वापस भेजा.


कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर ओपीडी हुई बंद

कोरोना का संक्रमण बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए 21 मार्च को जिलाधिकारी ने अस्पताल की ओपीडी बंद करवा दी थी. ओपीडी सेवाओं को बंद करने के बाद अस्पताल को कोविड-19 के लिए तैयार कर दिया गया. अस्पताल में राजा नगर पारा रोड निवासी विश्वनाथ कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए थे. विश्वनाथ की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई. जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना की पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंचकर बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के राम सागर मिश्र 100 शय्या संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में संसाधन की कमी की वजह से मरीज की मौत हुई है. मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर वापस भेजा.


कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर ओपीडी हुई बंद

कोरोना का संक्रमण बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए 21 मार्च को जिलाधिकारी ने अस्पताल की ओपीडी बंद करवा दी थी. ओपीडी सेवाओं को बंद करने के बाद अस्पताल को कोविड-19 के लिए तैयार कर दिया गया. अस्पताल में राजा नगर पारा रोड निवासी विश्वनाथ कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए थे. विश्वनाथ की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई. जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना की पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंचकर बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.