लखनऊ: कोविड मरीजों के लिए राजधानी के किस अस्पताल में बेड खाली है. इस बात की जानकारी बस एक क्लिक करते ही मिलेगी. जिला प्रशासन द्वारा सभी शासकीय और प्राइवेट हास्पिटलों को डीएसओ पोर्टल पर लॉगिन दिया जा रहा है, जिसमें हास्पिटलों को प्रतिदिन उपलब्ध/भरे बेड की स्थिति का विवरण भरने के निर्देश दिए गए हैं.
जारी हुआ पब्लिक व्यू लिंक
किस सरकारी अथवा निजी अस्पताल में बेड खाली हैं, यह जानने के लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने परिवार के संक्रमित लोगों के इलाज के लिए संबंधित अस्पताल से संपर्क कर भर्ती करा सकेंगे.
इस लिंक पर करे क्लिक- http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack
दिन में दो बार अस्पतालों को भरनी होगी बेड की स्थिति
राजधानी के सभी अस्पताल प्रातः 8 बजे व सांय 4 बजे प्रतिदिन बेड की स्थिति का विवरण भरना सुनिश्चित करेंगे. जिसे आम आदमी भी देख सकेगा. यह व्यवस्था मंगलवार से ही प्रारंभ कर दी गई है. बुधवार से प्रातः 8:00 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति पब्लिक व्यू लिंक पर क्लिक कर स्थिति जान सकेगा.