लखनऊ: नोएडा के बाद अब लखनऊ के स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. राजधानी के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज (La Martiniere Girls College) में दो छात्राओं को पॉजिटिव पाया गया है. इसके मद्देनजर स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ, आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा देने के लिए बच्चों को बुलाया जा रहा है. प्रिंसिपल आश्रिता दास ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल को स्कूल बंद रहेगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर में यह पहला मामला है, जब लखनऊ के स्कूल को संक्रमण के चलते बंद करना पड़ा है. इस घटना के सामने आने के बाद अब छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है. अभिभावकों का कहना है कि बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा है.
यह है चिंता का विषय: अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ठीक से पालन सुनिश्चित कर पाना भी संभव नहीं है. स्कूलों को फुल कैपेसिटी में खोला जा रहा है. क्लास रूम में बच्चे चिपक कर बैठते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे में बेहतर होगा कि बच्चों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर कक्षाएं संचालित की जाए. आधे बच्चे ऑनलाइन और आधे बच्चे ऑफलाइन क्लास अटेंड करें. अभिभावक संघ के राकेश कुमार का कहना है कि कॉलेजों में वर्तमान में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था तक नहीं है.
यह है स्कूलों का पक्ष: लखनऊ के निजी स्कूलों का दावा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर न केवल स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं, बल्कि छात्र-छात्राओं को भी निर्देश दिए गए हैं. अनेटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. बिना इसके उनके लिए स्कूल में प्रवेश करना संभव नहीं होगा. सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. बच्चों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की भी हिदायत दी गई है. अनिल अग्रवाल का कहना है कि स्कूल प्रोटोकॉल के पालन के साथ कक्षाएं संचालित कर रहे हैं.
लोहिया विश्वविद्यालय में भी संक्रमण: लखनऊ में इससे पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में भी छात्रों के बीच कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समस्या परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया था. प्रशासन ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की तैयारी में रहा. ऐसे में छात्रों की ओर से कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए परीक्षा ना कराए जाने की मांग की गई. वह ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार थे. छात्रों के दबाव के बाद जब कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई तो 12 से ज्यादा बच्चे संक्रमित पाए गए थे.
यहां कर सकते हैं फोन: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि को ला मार्ट गर्ल्स कॉलेज में दो विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके संबंध में स्कूल में सेनेटाइजेशन की जा रही है. साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कांटैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी. वहीं, जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, बाजारों इत्यादि में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें. यदि किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते हैं तो तत्काल अपनी टेस्टिंग कराए. कोविड संबंधित अधिक जानकारी व समस्या के लिए ICCC (इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) की हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 पर संपर्म्पक कर सकते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप