लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित सपा सांसद आजम खान ऑक्सीजन पर हैं मगर, उनकी हालत स्थिर है. वह होश में हैं. साथ ही बातचीत भी कर रहे हैं.
ये बोले डॉक्टर
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक गत रविवार को रात नौ बजे सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया. आजम खान पहले मॉडरेट श्रेणी (गंभीर) कोविड में भर्ती हुए थे, मगर फेफड़े में निमोनिया हो गई. ऐसे में कोविड सीवियर (अतिगंभीर) श्रेणी का हो गया. इस दौरान 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉ. कपूर के मुताबिक अब आजम की हालत दो दिनों से स्थिर है. उन्हें 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट ही देना पड़ रहा है. वहीं अब्दुल्ला खान की हालत भी स्थिर है.
इसे भी पढ़ेंः मुकीम काला के जेल पहुंचते ही अंशुल ने कर ली थी हत्या की तैयारी
45 दिन बाद मरीजों का ग्राफ 617 पर पहुंचा
लखनऊ में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. शनिवार को 617 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. करीब 45 दिन बाद मरीजों का ग्राफ 600 के करीब पहुंचा है. इससे पहले 31 मार्च को 361 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पहली अप्रैल को आंकड़ा 935 पहुंच गया था. शुक्रवार को लखनऊ में 900 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 21 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. अभी तक मौत का आंकड़ा 20 के ऊपर ही रहा है. लंबे समय बाद मरीजों की मौत में इतनी कमी आई है.