ETV Bharat / state

लखनऊ: डॉक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित की मौत - रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ के रेलवे अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की इलाज के अभाव में मौत हो गई. वहीं मृतक के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाता दिख रहा है.

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत.
मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:50 PM IST

लखनऊ: यूपी सरकार कोरोना काल में भले ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के दावे करती हो, लेकिन अस्पतालों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के रेलवे हॉस्पिटल का है, जहां डॉक्टरों की लापरवाही से एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. मृतक के बेटे ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि इलाज के अभाव में उसके पिता की मौत हो गई. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत.

इलाज के अभाव में संक्रमित की मौत
रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मरीज कह रहे हैं कि यहां कोई हमारी सुध लेने नहीं आता है, जिसके चलते घंटों हमें डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. वीडियो में मरीज कह रहे हैं कि यहां एक शख्स की इलाज के अभाव में मौत हो गई. बीते कई घंटों से शव पड़ा हुआ है, कई बार कहने के बाद भी कोई देखने नहीं आया.

मृतक के बेटे का वीडियो वायरल
मृतक के बेटे विकास शर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विकास ने बताया कि मेरे पिता को जुखाम और खांसी की समस्या थी. कोविड-19 टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजटिव आई, जिसके बाद उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. विकास का कहना है कि पिता जी फोन पर हमें अस्पताल की बदहाली के बारे में बताते रहते थे. शनिवार दोपहर तक वो ठीक थे, लेकिन रात में डॉक्टर ने हमें फोन कर कहा कि आपके पिता जी की मौत हो गई है.

सपा MLC ने सदन में उठाए थे सवाल
आम आदमी ही नहीं राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी प्रदेश के अस्पतालों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सपा एमएलसी सुनील सिंह 'साजन' ने पीजीआई के डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाकर सदन में माहौल को गर्म कर दिया था. सुनील सिंह साजन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जब पीजीआई में भर्ती हुए तो उनके साथ डॉक्टरों का व्यवहार सही नहीं था. साजन ने यह भी कहा कि चेतन चौहान कोरोना से नहीं बल्कि सिस्टम से हारे हैं.

लखनऊ: यूपी सरकार कोरोना काल में भले ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के दावे करती हो, लेकिन अस्पतालों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के रेलवे हॉस्पिटल का है, जहां डॉक्टरों की लापरवाही से एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. मृतक के बेटे ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि इलाज के अभाव में उसके पिता की मौत हो गई. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत.

इलाज के अभाव में संक्रमित की मौत
रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मरीज कह रहे हैं कि यहां कोई हमारी सुध लेने नहीं आता है, जिसके चलते घंटों हमें डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. वीडियो में मरीज कह रहे हैं कि यहां एक शख्स की इलाज के अभाव में मौत हो गई. बीते कई घंटों से शव पड़ा हुआ है, कई बार कहने के बाद भी कोई देखने नहीं आया.

मृतक के बेटे का वीडियो वायरल
मृतक के बेटे विकास शर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विकास ने बताया कि मेरे पिता को जुखाम और खांसी की समस्या थी. कोविड-19 टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजटिव आई, जिसके बाद उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. विकास का कहना है कि पिता जी फोन पर हमें अस्पताल की बदहाली के बारे में बताते रहते थे. शनिवार दोपहर तक वो ठीक थे, लेकिन रात में डॉक्टर ने हमें फोन कर कहा कि आपके पिता जी की मौत हो गई है.

सपा MLC ने सदन में उठाए थे सवाल
आम आदमी ही नहीं राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी प्रदेश के अस्पतालों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सपा एमएलसी सुनील सिंह 'साजन' ने पीजीआई के डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाकर सदन में माहौल को गर्म कर दिया था. सुनील सिंह साजन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जब पीजीआई में भर्ती हुए तो उनके साथ डॉक्टरों का व्यवहार सही नहीं था. साजन ने यह भी कहा कि चेतन चौहान कोरोना से नहीं बल्कि सिस्टम से हारे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.