ETV Bharat / state

लखनऊ: विवाह बंधन में रोड़ा बना कोरोना, टल रही हैं शादी की तारीखें - कोरोना का इलाज

शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते शादियां नहीं हो पा रही हैं. इसके साथ तय शादियों की तारीखों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.

विवाह बंधन में रोड़ा बना कोरोना
विवाह बंधन में रोड़ा बना कोरोना
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 5:44 PM IST

लखनऊ: खरमास खत्म हाेने के बाद सहालग का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन इस बार शादियों के सीजन पर पूरी तरह से कोरोना वायरस का साया है. कोरोना के कारण दूल्हे बनने को तैयार लड़के बग्घी पर सज-धजकर नहीं बैठ पा रहे हैं तो वहीं दूलहनों के घर पर भी कोरोना के चलते शहनाई नहीं गूंज रही है.

विवाह के लिए जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी थी अब वे उसे कैंसिल या आगे बढ़वा रहे हैं. ऐसे में पंडितों की शादी के जरिए होने वाली कमाई का रास्ता भी बंद हो गया है.

एक पंडित से 'ईटीवी भारत' ने शादियों के शुभ मुहूर्त और कोरोना के असर को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि लोग मई और जून की शादियां भी कैंसिल कर रहे हैं. जून के बाद फिर शुभ लग्न नहीं है. ऐसे में कोरोना के चलते लोग नवंबर में शादियों की नई डेट देख रहे हैं. संदेह के माहौल में उन घरों के लोग शादी की तारीख आगे बढ़ाने को मजबूर हैं जहां पर मई और जून में शादियां होनी थीं.

1500 से ज्यादा शादियां कैंसिल
कोरोना वायरस का खतरा अब सहालगों पर मंडराने लगा है. अप्रैल, मई और जून में जिनके घरों में शादियां थी, उन लोगों ने विवाह संपन्न कराने के लिए पंडितों की भी बुकिंग कर ली थी. पंडित भी पूरी तरह से शादी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन कोरोना ने इस बार पंडितों का भी गणित बिगाड़ दिया है. पहले जहां मंदिरों में नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ जुटती थी और पंडित पूजा पाठ कराते थे, लेकिन इस बार मंदिरों में कोरोना ने ताले डलवा दिए.

इसके साथ ही लॉकडाउन का समय भी तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अप्रैल से लेकर जून तक होने वाली शादियों को लोग अब नवम्बर में ले जाने को मजबूर हैं. लखनऊ में 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक करीब 3000 शादियां संपन्न होनी थीं. 1500 से ज्यादा शादियां कैंसिल की जा चुकी हैं.

शुभ मुहूर्त :
अप्रैल- 16, 17, 20, 21, 23, 25,26, 27
मई- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 24
जून-11, 13, 15, 19, 27, 28, 29

लखनऊ: खरमास खत्म हाेने के बाद सहालग का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन इस बार शादियों के सीजन पर पूरी तरह से कोरोना वायरस का साया है. कोरोना के कारण दूल्हे बनने को तैयार लड़के बग्घी पर सज-धजकर नहीं बैठ पा रहे हैं तो वहीं दूलहनों के घर पर भी कोरोना के चलते शहनाई नहीं गूंज रही है.

विवाह के लिए जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी थी अब वे उसे कैंसिल या आगे बढ़वा रहे हैं. ऐसे में पंडितों की शादी के जरिए होने वाली कमाई का रास्ता भी बंद हो गया है.

एक पंडित से 'ईटीवी भारत' ने शादियों के शुभ मुहूर्त और कोरोना के असर को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि लोग मई और जून की शादियां भी कैंसिल कर रहे हैं. जून के बाद फिर शुभ लग्न नहीं है. ऐसे में कोरोना के चलते लोग नवंबर में शादियों की नई डेट देख रहे हैं. संदेह के माहौल में उन घरों के लोग शादी की तारीख आगे बढ़ाने को मजबूर हैं जहां पर मई और जून में शादियां होनी थीं.

1500 से ज्यादा शादियां कैंसिल
कोरोना वायरस का खतरा अब सहालगों पर मंडराने लगा है. अप्रैल, मई और जून में जिनके घरों में शादियां थी, उन लोगों ने विवाह संपन्न कराने के लिए पंडितों की भी बुकिंग कर ली थी. पंडित भी पूरी तरह से शादी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन कोरोना ने इस बार पंडितों का भी गणित बिगाड़ दिया है. पहले जहां मंदिरों में नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ जुटती थी और पंडित पूजा पाठ कराते थे, लेकिन इस बार मंदिरों में कोरोना ने ताले डलवा दिए.

इसके साथ ही लॉकडाउन का समय भी तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अप्रैल से लेकर जून तक होने वाली शादियों को लोग अब नवम्बर में ले जाने को मजबूर हैं. लखनऊ में 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक करीब 3000 शादियां संपन्न होनी थीं. 1500 से ज्यादा शादियां कैंसिल की जा चुकी हैं.

शुभ मुहूर्त :
अप्रैल- 16, 17, 20, 21, 23, 25,26, 27
मई- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 24
जून-11, 13, 15, 19, 27, 28, 29

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.