ETV Bharat / state

राज्य में कोरोना बरपा रहा कहर, नए मरीजों की संख्या 66 और बढ़ी

यूपी में कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ता जा रहा है. बुधवार को शहर में 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 66 और बढ़ गई. इस बार ओमिक्रोन का सब टाइप वैरिएंट ज्यादा मिल रहा है.

राज्य में कोरोना बरपा रहा कहर
राज्य में कोरोना बरपा रहा कहर
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:30 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 66 और बढ़ गई. बुधवार को 24 घंटे में करीब 1 लाख 34 हजार से अधिक टेस्ट कराए थे. इसकी अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. इस बार ओमिक्रोन का सब टाइप वैरिएंट ज्यादा मिल रहा है. विशेषज्ञों ने बताकि इसक लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द है.


बुधवार को शहर में 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 261 केस संक्रमित मिले. इसमें सबसे ज्यादा केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 189 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किए गए है. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 9 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.

बाह में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी. यह अप्रैल की शुरूआत में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई थी. लेकिन अब संक्रमण दर 1.88 फीसद हो गई है.


17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह दोनो मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज कोरोना संक्रमित मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.


मास्क और ट्रिपल टी पर जोर: मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठम में लखनऊ और एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है. वहीं, टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 66 और बढ़ गई. बुधवार को 24 घंटे में करीब 1 लाख 34 हजार से अधिक टेस्ट कराए थे. इसकी अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. इस बार ओमिक्रोन का सब टाइप वैरिएंट ज्यादा मिल रहा है. विशेषज्ञों ने बताकि इसक लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द है.


बुधवार को शहर में 24 घंटे में 1 लाख 34 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 261 केस संक्रमित मिले. इसमें सबसे ज्यादा केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 189 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किए गए है. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 9 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.

बाह में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी. यह अप्रैल की शुरूआत में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई थी. लेकिन अब संक्रमण दर 1.88 फीसद हो गई है.


17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह दोनो मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज कोरोना संक्रमित मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.


मास्क और ट्रिपल टी पर जोर: मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठम में लखनऊ और एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है. वहीं, टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.