ETV Bharat / state

Corona Effect: 18+ के लिए निशुल्क वैक्सीन की घोषणा पर योगी ने कहा- मोदी जी थैंक्यू - लखनऊ

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना (corona effect) के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश दूसरी लहर को भी पूरी तरह नियंत्रित करने के नजदीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:00 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए राज्यों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन (corona effect) उपलब्ध कराए जाने और 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक विस्तारित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुफ्त वैक्सीन योजना 21 जून से होगी लागू

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन देने के लिए जो स्वतंत्रता दी गई थी, कई राज्य सरकारें इसको वहन करने में दिक्कत महसूस कर रही थीं. उन्होंने राज्यों की इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक के लिए निशुल्क वैक्सीन की घोषणा करके आगामी 21 जून से इसे लागू करने के लिए आज प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया है.

यूपी के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून का खाद्यान्न 80 करोड़ देशवासी प्राप्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने हर गरीब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है, ताकि संकट के समय किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े. इससे महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सकेगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 15 करोड़ जरूरतमंदों को इस योजना के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न मिलेगा.

पढ़ें: UP Elections 2022: यूपी फतह करने के लिए कांग्रेस की छोटे दलों पर नजर

'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी'

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने का आह्वान किया है. 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए. कोई भी कोविड टेस्ट से न हिचकिचाए. अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें. किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह में पड़ने के बजाय वैक्सीन का सुरक्षा कवच जरूर प्राप्त करें. उन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व और संवेदनशीलता के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए राज्यों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन (corona effect) उपलब्ध कराए जाने और 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक विस्तारित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुफ्त वैक्सीन योजना 21 जून से होगी लागू

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन देने के लिए जो स्वतंत्रता दी गई थी, कई राज्य सरकारें इसको वहन करने में दिक्कत महसूस कर रही थीं. उन्होंने राज्यों की इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक के लिए निशुल्क वैक्सीन की घोषणा करके आगामी 21 जून से इसे लागू करने के लिए आज प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया है.

यूपी के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून का खाद्यान्न 80 करोड़ देशवासी प्राप्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने हर गरीब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है, ताकि संकट के समय किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े. इससे महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सकेगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 15 करोड़ जरूरतमंदों को इस योजना के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न मिलेगा.

पढ़ें: UP Elections 2022: यूपी फतह करने के लिए कांग्रेस की छोटे दलों पर नजर

'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी'

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने का आह्वान किया है. 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए. कोई भी कोविड टेस्ट से न हिचकिचाए. अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें. किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह में पड़ने के बजाय वैक्सीन का सुरक्षा कवच जरूर प्राप्त करें. उन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व और संवेदनशीलता के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.