लखनऊ: कोरोना महामारी उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रही है. इसके बाद भी लोगों में इस महामारी को लेकर डर खत्म होता नजर आ रहा है. यही कारण है कि कोरोना वायरल से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. महामारी से मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत से अन्य पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: संभल कर रहें, कोरोना ही नहीं 'गर्मी' भी दिल को नहीं है बर्दाश्त
मेडिकल कॉलेज में मिला कोरोना का मरीज
केजीएमयू के कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. केजीएमयू में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. कुलपति कार्यालय के 10 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले 40 अन्य डॉक्टरों में भी कोरोना संक्रमण मिला था. सर्जरी विभाग में 20 संक्रमित पाए गए है. न्यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले है. इस तरह कुल मिलाकर केजीएमयू में संक्रमितों की संख्या 79 तक पहुंच गई है.
मड़ियांव कोतवाली में तैनात था दीवान
मृतक दीवान रामजी यादव अपने परिवार के साथ लखनऊ में ही निवास करते थे. वह मूलरूप से जनपद बलिया के रहने वाले थे. रामजी यादव 1999 बैच में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे. 6 अप्रैल को रामजी यादव घैला चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई. पुलिसकर्मियों ने उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां उनकी कोरोना जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी हालत काफी बिगड़ गई. इसके बाद उनकी मौत हो गई.
यूपी में कोरोना के 6023 नये मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 6023 नये मरीज मिले हैं. जबकि 40 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. राजधानी लखनऊ में 1333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 76,67,829 लोगों का वैक्सीनेशन भी हुआ है.
पुलिसकर्मियों को सावधानी के दिए निर्देश
मडियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक दीवान का नाम राम जी यादव है. मडियांव कोतवाली की घैला चौकी पर तैनात थे. मृतक दीवान 1999 बैच का पुलिसकर्मी थे. वह मूल रूप से बलिया जनपद का रहने वाले थे और लखनऊ में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे. मंगलवार की शाम को वह घैला चौकी पर ड्यूटी पर तैनात थे. वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पर जांच की गई तो वे कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके बाद रामजी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि थाने पर पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.