लखनऊः शहर में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गई. तेलीबाग में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक नाका के पानदरीबा निवासी पंकज ठाकुर (30) पेशे से ठेकेदार थे, उनकी हादसे में मौत हो गई. वहीं, कैसरबाग में सुबह घर से चाय पीने निकले बुजुर्ग अहमद बख्श की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से की मौत हो गई. गौतमपल्ली स्थित बंदरियाबाग निवासी अहमद बख्श कपड़ों में प्रेस करने का काम करते थे.
पंकज ठाकुर के भाई आशीष ठाकुर ने बताया कि वह पारा स्थित साइट से तेलीबाग स्थित दूसरे घर जा रहे थे. वह शनिदेव मंदिर से कुछ दूर पहले पहुंचे ही थे, इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. सिर पर गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई. आसपास के लोगों के मुताबिक पंकज ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी. मृतक पंकज पेशे से ठेकेदार था.
इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से ठेकेदार की मौत हो गई. मामले में अभी तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है.
पुलिस के मुताबिक मृतक अहमद बख्श (85) के बेटे नसीम ने बताया कि पिता कपड़ों में प्रेस करने का काम करते सुबह वह घर से चाय पीने की बात कहकर निकले थे. कैंट के सदर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः मुस्लिम कारोबारी से कोर्ट मैरिज करना चाह रहीं हिंदू महिला दारोगा, भाई ने लव जिहाद की शिकायत की