लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल के संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. संविदा कर्मचारियों ने इस दौरान आरएमएल प्रशाशन के सामने अपनी मांगें रखीं.
ये हैं कर्मचारियों की मांगें
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में संविदा कर्मचारी तैनात हैं. यह कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी नियमों के तहत वेतन और भत्ता दिया जाए. कर्मचारियों ने मांग की है कि उनका वार्षिक वेतन इंक्रीमेंट निर्धारित किया जाए.
लंबे समय से संविदा कर्मचारियों में है आक्रोश
राम मनोहर लोहिया संस्थान में कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से नेशनल हेल्थ मिशन के नियमों के तहत वेतन का भुगतान चाह रहे हैं. इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा है. कर्मचारियों ने बीते दिनों वेतन और भत्ते को लेकर मांग रखी थी. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा था कि उन्हें प्रत्येक वर्ष मिलने वाला इंक्रीमेंट निर्धारित कर दिया जाए, जिससे कि आउटसोर्सिंग कंपनी उनका शोषण न कर सकें.
वार्षिक इंक्रीमेंट की गाइडलाइन हो जारी
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता हरिकेश ने बताया कि संविदा कर्मचारी लंबे समय से नेशनल हेल्थ मिशन के नियमों के तहत वेतन उपलब्ध कराने और वार्षिक इंक्रीमेंट की गाइडलाइन जारी करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगों के संदर्भ में अस्पताल परिसर की ओर से शासन को पत्र लिखा गया है. पत्र का जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.