लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहताब बाग सब स्टेशन पर बिजली का कनेक्शन कराने गए हुए जेई मनीराम सिंह का उपभोक्ताओं से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि उपभोक्ताओं ने जेई पर हमला कर दिया. जेई का आरोप है कि उपभोक्ताओं ने उनकी जमकर पिटाई की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए है.
इस मामले के तूल पकड़ते ही जेई ने स्थानीय थाना पहुंचकर उपभोक्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत की, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. वहीं जेई पर उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि जेई ने उनसे जबरन अभद्रता करते हुए उनके पास मौजूद का रकम भी छीन ली है. इसको लेकर उन्होंने भी पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मेहताब बाग सब स्टेशन के जेई मनीराम सिंह का आरोप है कि वह बिजली कनेक्शन की जानकारी करने के लिए उपभोक्ताओं के बीच गए हुए थे. जहां पर उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए कहा गया था, लेकिन इस पर उपभोक्ताओं ने ऑफलाइन आवेदन की जिद्द करते हुए उनसे अभद्रता कर गाली-गलौज भी की.
जेई ने आरोप लगाया कि जब इस बात का उन्होंने विरोध किया तो उपभोक्ताओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और उनकी शर्ट भी फाड़ डाली. जेई का आरोप है कि उपभोक्ताओं ने उन्हें नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी है. उसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर उपभोक्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
हिरासत में उपभोक्ता
इंस्पेक्टर की मानें तो जेई के शिकायती पत्र के आधार पर हमलावर उपभोक्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के हमले में मेहताब बाग सब स्टेशन के जेई काफी चोटिल हुए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
उन्होंने बताया इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने उपभोक्ताओं को बेकसूर बताते हुए जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.