लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ पहुंची हैं. पहले दिन वे कौल निवास पर ठहरेंगी. उसके बाद मंगलवार से कांग्रेस मुख्यालय पर मीटिंग का सिलसिला शुरू होगा. प्रतापगढ़ में दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद और सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का कांग्रेस पार्टी ने प्रोग्राम बनाया है. चूंकि प्रियंका गांधी भी लखनऊ में ही होंगी इसलिए प्रियंका गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जिला, शहर अध्यक्षों को प्रशासन प्रभारी ने जारी किया पत्र
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रशासन योगेश दीक्षित ने बताया कि प्रतापगढ़ के सांगीपुर में 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले में शामिल होने गईं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और स्थानीय विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन और सरकार ने मुकदमा दर्ज किया है. भारतीय जनता पार्टी की इस प्रकार की हठधर्मिता के व्यवहार की जितनी भी भर्त्सना की जाए, वह कम है. सत्तारूढ़ दल की तरफ से केंद्र व प्रदेश सरकारों के कारनामों को छुपाने के लिए विपक्षी दलों, विशेष तौर पर कांग्रेस नेताओं के ऊपर इस प्रकार के झूठे, बुनियाद और घृणित कृत्य को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कोई उनके इस प्रकार के काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास न कर सके. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इस प्रकार के आचरण की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है. इसके विरोध में 28 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर पार्टी के पदाधिकारी प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने और न्यायिक जांच कराए जाने की मांग शामिल है.
इसे भी पढ़ें- 15 दिन के अंदर आज दोबारा यूपी दौरे पर पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी, जानिए क्या है तैयारी?