लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक रैला का आयोजन किया. इस रैली में प्रदेश भर से आए तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं राजधानी लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-30 पर बने टोल पर कांग्रेसियों टोल टैक्स न देने की बात कहकर जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही से बुरी तरह झुलसा लाइनमैन
- मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 30 पर बने टोल टैक्स का है.
- यहां लखनऊ में आयोजित प्रियंका गांधी सकी रैली से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टैक्स न देने की बात कही और जमकर हंगामा किया.
- कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम पार्टी की रैली से लौट रहे हैं इसलिए हम टैक्स नहीं देंगे.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि 24 गाड़ियां पहले ही बिना टोल टैक्स दिए निकाली जा चुकी हैं.
- मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
- साथ ही बिना टोल टैक्स दिए जाने का प्रयास कर रहे थे.
अब देखने वाली बात होगी कि जहां एक तरफ आम जनता के लिए नियम लागू होते हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद को किसी पार्टी का कार्यकर्ता नियमों का उल्लंघन करते हैं. इस पर किस तरह से कार्रवाई की जाएगी.