गोरखपुर: राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर 12 सितंबर को एक महिला ने आत्मदाह किया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दलित विभाग आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में शहर में शुक्रवार को कांग्रेस दलित विभाग के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आलोक कुमार को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को घेरने का भी प्रयास किया. कांग्रेसियों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्टी अनसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार दलित विरोधी मानसिकता के तहत इस प्रकार का कार्य कर रही है. दलितों और दलित नेताओं की आवाज को दबाने के लिए प्रदेश सरकार उनके ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुकदमे लादकर कांग्रेसियों के मिशन को रोकना चाहती है, लेकिन वे इस तरह के कृत्यों से डरने वाले नहीं हैं.
कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. अगर ऐसा नहीं किाय गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. साथ ही जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने प्रदेशाध्यक्ष आलोक कुमार की रिहाई को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.