ETV Bharat / state

लखनऊ: अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में मौन प्रदर्शन

author img

By

Published : May 20, 2020, 7:28 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर मौन प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

congress workers protest
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए जो बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं, प्रदेश सरकार इसमें अड़ंगा लगा रही है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिस पर सीएम योगी के खिलाफ नारे लिखे गए थे.

congress workers protest
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे

सीएम योगी को मजदूर विरोधी करार देते हुए पोस्टर में यह अपील की गई है कि वह प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा शुरू नहीं कर सकते हैं तो वह अपनी कुर्सी छोड़ दें. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर उमाशंकर पांडेय ने बताया कि योगी सरकार की दमनकारी और मजदूर विरोधी नीति के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. मजदूरों के लिए बस ले जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सरकार ने अपने तानाशाही पूर्ण रवैए के चलते गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के अनुसार कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ता मौन प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं पुलिस भी अपनी पूरी तैयारी के साथ तैनात दिखाई दी.

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए जो बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं, प्रदेश सरकार इसमें अड़ंगा लगा रही है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिस पर सीएम योगी के खिलाफ नारे लिखे गए थे.

congress workers protest
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे

सीएम योगी को मजदूर विरोधी करार देते हुए पोस्टर में यह अपील की गई है कि वह प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा शुरू नहीं कर सकते हैं तो वह अपनी कुर्सी छोड़ दें. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर उमाशंकर पांडेय ने बताया कि योगी सरकार की दमनकारी और मजदूर विरोधी नीति के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. मजदूरों के लिए बस ले जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सरकार ने अपने तानाशाही पूर्ण रवैए के चलते गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के अनुसार कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ता मौन प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं पुलिस भी अपनी पूरी तैयारी के साथ तैनात दिखाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.