लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से गुहार लगाने राजस्थान से आए युवकों के साथ देर शाम कांग्रेसियों ने जमकर मारपीट की. रात करीब 8:30 बजे के आसपास प्रियंका गांधी के कांग्रेस कार्यालय से निकलने के बाद उन्हें जमकर पीटा गया. कुछ के चोटें भी आईं. कांग्रेसियों ने उन्हें मार-मार के कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकाल दिया.
यह युवक राजस्थान में कंप्यूटर अनुदेशकों की संविदा भर्ती को लेकर विरोध कर रहे थे. युवकों का कहना है कि संविदा भर्ती उनके अधिकार का हनन है. युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
राजस्थान सरकार की ओर से संविदा के आधार पर 10,453 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती निकाली गई है. इसको लेकर पिछले 24 दिन से विरोध चल रहा है. यह प्रदर्शन राजस्थान में ही नहीं बल्कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी हो रहा है. विरोध का कारण संविदा भर्ती है. राजस्थान के युवकों की मांग है कि यह भर्ती संविदा के स्थान पर नियमित पदों पर की जाए. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि यह बेरोजगार युवकों का अपमान है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि वह लोग प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें न केवल मिलने से रोका गया बल्कि मारपीट भी की. कांग्रेसी नेताओं से इस तरह की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. उन्होंने साफ कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा. सरकार युवाओं की आवाज नहीं दबा पाएगी.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में 'राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती' का विरोध, प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे युवा
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के लखनऊ पहुंचने की बात सुनकर उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आए थे. वह अपने नेता से मिलना चाहते थे. प्रियंका गांधी विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों से मिलने के बाद चली गईं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में मायूसी रही.