लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसी महिला नेताओं ने महिला किसान दिवस मनाया. इस मौके पर ममता चौधरी और महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने लखनऊ के माधवखेड़ा, मोहनलालगंज में महिलाओं के साथ खेतों में कृषि कार्य करते हुए महिला किसान दिवस मनाया.
सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर
ममता चौधरी ने बताया कि दिल्ली में जारी किसान आन्दोलन में एकजुटता दिखाने के लिए महिला किसान दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. कहा कि इतनी सर्दी में अन्नदाता सड़कों पर संघर्ष कर रहा है और सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है. स्वयं को किसान हितैषी बनाने वाली सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर संघर्षशील है. कांग्रेस के तमाम सांसद लगातार किसानों के साथ बैठे हुए हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में महिला किसान दिवस पर यूपी की महिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसानों को भरोसा दिया गया है कि उनकी समस्या का समाधान न होने तक हम संघर्ष करेंगे.
महिला कांग्रेसियों ने मनाया किसान दिवस
दिल्ली में नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को लखनऊ में महिला किसान दिवस मनाया गया. महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने लखनऊ के माधवखेड़ा, मोहनलालगंज में महिलाओं के साथ खेतों में कृषि कार्य करते हुए महिला किसान दिवस मनाया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसी महिला नेताओं ने महिला किसान दिवस मनाया. इस मौके पर ममता चौधरी और महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने लखनऊ के माधवखेड़ा, मोहनलालगंज में महिलाओं के साथ खेतों में कृषि कार्य करते हुए महिला किसान दिवस मनाया.
सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर
ममता चौधरी ने बताया कि दिल्ली में जारी किसान आन्दोलन में एकजुटता दिखाने के लिए महिला किसान दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. कहा कि इतनी सर्दी में अन्नदाता सड़कों पर संघर्ष कर रहा है और सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है. स्वयं को किसान हितैषी बनाने वाली सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर संघर्षशील है. कांग्रेस के तमाम सांसद लगातार किसानों के साथ बैठे हुए हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में महिला किसान दिवस पर यूपी की महिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसानों को भरोसा दिया गया है कि उनकी समस्या का समाधान न होने तक हम संघर्ष करेंगे.